पीएम मोदी का पिथौरागढ़ में होगा भव्य स्वागत, 20 स्थानों पर की जाएगी पुष्प वर्षा

खबर शेयर करें -

पीएम मोदी के कुमाऊं दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। पीएम के दौरे को लेकर लोगों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पिथौरागढ़ में 20 स्थानों पर पुष्प वर्षा से पीएम मोदी का स्वागत किया जाएगा।

20 स्थानों पर पुष्प वर्षा से होगा पीएम मोदी का स्वागत
पिथौरागड़ में जहां एक ओर पीएम की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। तो वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया जाएगा। प्रधानमंत्री का 20 स्थानों पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया जाएगा। इसके साथ ही भिन्न स्कूलों के बच्चे भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। इस दौरान पीएम की सुरक्षा के लिए 1200 जवान तैनात रहेंगे।

यह भी पढ़ें -  मण्डलायुक्त दीपक रावत ने शनिवार को आयुक्त कैम्प कार्यालय, हल्द्वानी में कुमाऊं मण्डल के फरियादियों की जनता दरबार लगाकर जनसमस्याएं सुनी

पीएम को पहनाए जाएंगे रंगा-ब्यंथलो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत पारंपरिक परिधानों, वाद्य यंत्रों, छोलिया नृत्य के साथ किया जाएगा। बता दें कि पीएम को परंपरागत परिधान रंगा-ब्यंथलो (परिधान और पगड़ी) भी पहनाई जाएगी। आदि कैलाश पहुंचने पर पीएम का स्वागत परंपरागत वेशभूषा में किया जएगा।

VVIP आगमन पर बंद रहेगी सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही
बता दें कि स्पोर्ट्स मैदान में वीआईपी सिटिंग व्यवस्था और वीवीआईपी सुरक्षा घेरा डी के बाहर दाहिनी ओर बने मंच और उसके सामने सोफा पर वीआईपी के बैठने की व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही वीवीआईपी के आगमन के लिए निर्धारित किए गए समय पर सड़क मार्ग से सभी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999