ट्रक में सोए ड्राइवर के साथ लूट मामला, 24 घंटे के भीतर पुलिस ने किया अरेस्ट

खबर शेयर करें -

राजधानी देहरादून में बदमाशों के हौसले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. पटेलनगर क्षेत्र से ट्रक के अंदर सोए ड्राइवर के साथ लूट की घटना सामने आई है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लूट का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें आरोपियों ने हाथ के कड़े को तमंचा बताकर लूट की घटना को अंजाम दिया था.


पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार चार अगस्त को अलीगढ निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर में बताया कि वह रात होने की वजह से अपने ट्रक के अन्दर सोया हुआ था. अचानक देर रात करीब तीन बजे के आसपास दो लडके ट्रक के ऊपर चढ़े और उनमें से एक लड़के ने उनकी कनपट्टी पर तमंचा या पिस्टल जैसी कोई चीज लगाई और धमकाते हुए मोबाइल, पैसे और नगदी लूट कर ले गए.

यह भी पढ़ें -  पुष्कर सिंह धामी बने मुख्यमंत्री

चालक ने की आरोपियों का पीछा करने की कोशिश
चालक ने बताया कि उसने आरोपियों का पीछा करने की कोशिश की लेकिन दोनों आरोपी अपने एक अन्य साथी के साथ स्कूटी में फरार हो गए. पीड़ित ने बताया स्कूटी सवार पहले से ही कुछ दूरी पर खडा था. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. मुखबिर के माध्यम से पुलिस को जानकारी मिली कि ट्रक ड्राइवर के साथ हुई घटना में शामिल आरोपी मण्डी चौक पर सब्जी मण्डी के पीछे खाली ग्राउण्ड के पास कुछ अन्य लडकों के साथ बैठे हैं.

यह भी पढ़ें -  आवारा पशुओं से किसानों को कब मिलेगा छुटकारा ?

तीनों आरोपी अरेस्ट
सूचना पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस को देख तीनों युवक वहां से भागने की कोशिश करने लगे. लेकिन पुलिस ने तीनों की घेराबंदी कर दबोच लिया. पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की घटना को काबुल लिया. आरोपियों के पास से पुलिस ने 3300 नगदी, मोबाइल और घटना में इस्तेमाल होने वाली स्कूटी बरामद कर ली है.

यह भी पढ़ें -  शिक्षा विभाग ने नैनीताल जनपद में 71 शिक्षकों को किया परमानेंट…… पढ़ें किन विद्यालयों के शिक्षक हुए हैं नियमित…. देखें आदेश

आरोपियों का विवरण
महेश अधिकारी (25) पुत्र राम सिंह अधिकारी निवासी बंजारावाला
मनीष (25) पुत्र उदय सिंह राणा निवासी मेहूवाला माफी
शोएब (25) पुत्र मुर्सलीन निवासी मेहूवाला माफी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999