यहां एचपीसीएल कंपनी में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

HPCL कंपनी सिडकुल सितारगंज में हुई चोरी का उधमसिंहनगर पुलिस ने किया खुलासा, सामान के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार।

गुरुवार को वादी राघवेंद्र प्रताप सिंह HPCL कंपनी सिडकुल सितारगंज द्वारा प्रेषित प्रार्थना पत्र बावत दिनांक 22-8-2022 की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा कंपनी में घुसकर स्टोर रूम का ताला तोड़कर स्टोर रूम से 03 LED TV, कॉपर प्लेट्स आदि कीमती सामान चुरा ले जाने के संबन्ध में थाना सितारगंज पर FIR NO 348/2022 U/S 380/457 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

बरामदगी व अभियुक्तगणों की तलाश हेतु क्षेत्राधिकारी सितारगंज व प्रभारी निरीक्षक सितारगंज के निर्देशन में तथा उप निरीक्षक चंदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में टीम गठित की गयी, उक्त गठित टीम द्वारा शुक्रवार को दिन में मुखबिर की सूचना पर तीन व्यक्तियों को नकुलिया चौराहे में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स नामक दुकान से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें -  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे रामनगर, किया पैदल निरीक्षण।

पूछताछ में तीनों व्यक्तियों ने बताया कि हम तीनों ही एचपीसीएल कम्पनी में सतवन्त कान्ट्रेक्टर के अन्डर में बिजली का काम करते हैं। कुछ दिन पहले कम्पनी में नया सामान आया था, जो स्टोर में रखवाया था।

हम तीनों ने देखा कि काफ़ी एलसीडी टीवी आदि कीमती सामान आया है इसलिये मिलकर प्लान बनाया। शाहिद लखीमपुर खीरी से अपने किसी जानने वाले से 1-2 दिन के लिये किराये पर एक अल्टो कार मांग कर लाया और फिर 2-3 दिन पहले रात के समय हम तीनों सिडकुल में पेट्रोल पम्प पर पहुंचे।

जहां पर हमने अपनी गाड़ी खड़ी की और पैदल-पैदल एचपीसीएल कम्पनी पहुंचे। कम्पनी की बाउण्ड्री वाल की टिन काटकर रेंग-रेंगकर कम्पनी के अन्दर घुसे और अन्दर घुसकर स्टोर रूम का ताला तोड़कर कम्पनी से एल0ई0डी0 टीवी, कॉपर प्लेटें आदि बाउण्ड्री के बाहर इकट्ठा किया और फिर कार के पास गये और कार लाकर सामान उसमें रखकर हम वापस सितारगंज आ गये और सारा माल अपने कमरे में रख दिया

यह भी पढ़ें -  11 अप्रैल को ऋषिकेश के IDPL मैदान में होगी PM की जनसभा, CM ने निरीक्षण कर किया भूमि पूजन


, गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों की निशानदेही पर उनके कब्जे से मुकदमे से संबंधित चोरी किया माल बरामद किया गया तथा अभियुक्तगणों को उनके जुर्म धारा 380/457/411 IPC से अवगत कराते हुए हस्बकायदा गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस लिया गया। अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कराया जा रहा है।

बरामद माल

1- LG LED TV 108 Cm- 01 अदद
2- LG LED TV 80cm- 02 अदद
3- HP HD Monitor 47 Cm- 01 अदद
4- HP 24 FW Display- 01 अदद
5- कॉपर प्लेट्स (प्रत्येक लगभग 10 कि०ग्रा० वजनी)- 06 अदद

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में प्रावधानों का उल्लंघन करना हुई आम बात, राजस्व कर्मियों की हुए स्थानांतरण

1- शाहिद उर्फ सिम्मी पुत्र वसीम निवासी ग्राम खीरी, तहसील लखीमपुर थाना खीरी जिला लखीमपुर खीरी, उ०प्र०, उम्र 20 वर्ष
2- साजिद पुत्र अब्दुल शमी निवासी वार्ड नं० 11, मस्जिद वार्ड, पोस्ट व थाना मैलानी, जिला लखीमपुर खीरी उoप्रo उम्र 19 वर्ष
3- आकिब पुत्र रियासत अली निवासी वार्ड नं0 7 मौहल्ला काली मन्दिर, पोस्ट व थाना मैलानी, जिला लखीमपुर खीरी, उ०प्र०

नोट- सतवंत सिंह पुत्र गुरमेल सिंह, कांट्रेक्टर HPCL द्वारा श्रमिकों का पुलिस सत्यापन न कराए जाने पर भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए 83 पुलिस एक्ट में ₹5000 का अर्थदंड वसूला गया।

Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999