नगर पालिका अल्मोड़ा स्थित जन सुविधा केंद्र,अभी भीं पुराने सिस्टम पर ही चल रहे है सभी कार्य।सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा , नगर पालिका मे स्तिथ जनसुविधा केन्द्र मे शासन द्वारा स्वीकृत कम्प्यूटर सैट ना लगने से नागरिकों को हो रही असुविधा को सामाजिक कारियकर्ताओ ने दूर करने की मांग की है इस सम्बन्ध मे सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे ने कगा है कि वह जिला मुख्यालय स्थानान्तरित होने के बसमय से ही संघर्ष कर रहे है उन्होने याद दिलाया कि अल्मोड़ा मे जनविरोध के बीच सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्ड़े व दयाकृष्ण

काण्डपाल के नेतृत्व में 25-9-2021 को एक शिष्ट मण्डल तत्कालीन जिलाधिकारी वन्दना सिंह से मिला था जिसमें नगर में एक कैंप कार्यालय खोलने की मांग भी रखी जिस पर उन्होंने मौखिक सहमति भी दी थी तय ये हुआ कि हर बुधवार को जिलाधिकारी महोदय मल्ला महल स्थित पूर्व कार्यालय में वह बैठ कर जन समस्याएं सुनेगी, और ये भी सुनिश्चित किया जायेगा कि उनकी गैर मौजूदगी में उनके मल्ला महल स्थित कार्यालय में एक कर्मचारी एक रजिस्टर में लोगो की समस्याओं को नोट कर के उन्हें जिलाधिकारी महोदय तक पहुंचाएंगे, कुछ महीनों तक तो सब कुछ ठीक ठाक रहा फिर इस व्यवस्था को भीं एका एक बंद कर दिया गया,इसी क्रम में पुनः जिलाधिकारी से बात की गई मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला कुमाऊं कमिश्नरी तक पहुंचा व साथ साथ देहरादून स्थित उच्चाधिकारियों से भी संपर्क बना रहा जिसके परिणाम स्वरूप अल्मोड़ा में जन सुविधा केंद्र की स्थापना हुई, जिसमें खाता,खतौनी,जीवित प्रमाण पत्र, व इस केंद्र के माध्यम से शासन तक अपनी बात पहुंचा सकते है,इस बीच मैं पता चला की काफी समय से जीवित प्रमाण पत्र भी नही बन रहे थे ,मामला रेवेन्यू बोर्ड पहुंचा तब जाकर मामले का निस्तारण हुआ, नगर पालिका स्थित जन सुविधा केंद्र में अक्सर ये शिकायत मिलती है की,काम करते समय लाइट चली जाती है,और पुराने सिस्टम से ही काम चल रहा था जिससे कर्मचारियों को भी बार बार समस्या का सामना करना पड़ रहा था, इन्ही समस्याओं को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा नए कंप्यूटर सिस्टम,प्रिंटर,यू.पी. एस.की डिमांड की गई थी इसके लिए बार बार शासन को पत्राचार किए गए थे, जिसके फलस्वरूप शासन ने नए कंप्यूटर सिस्टम तो उपलब्ध करवा दिए,पर इन्हे अब तक चालू नही किया गया है,आज भी नगर पालिका स्थित जन सुविधा केंद्र में शिकायत कर्ता द्वारा स्वयं निरीक्षण किया गया,मौके पर कर्मचारी पुराने सिस्टम पर ही काम करते पाए गए, नए कंप्यूटर सिस्टम की पैकिंग अभी तक खुली ही नही है,जिस उद्देश्य के लिए इनको मंगवाया गया था , वो अभी तक पूरा होता नही दिख रहा है,इसके लिए आज फिर से दो शिकायत जिनका क्रमांक,500950,572009, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर डाली गई है, जिसमें जनहित में जल्दी से जल्दी चालू करवाने की बात कही गई है,उन्होंने जिलाधिकारी से भी अनुरोध किया है की वे भी समय समय पर इनका स्थलीय निरीक्षण कर जनता और कर्मचारियों की समस्याओं को सुलझाने का कष्ट करें।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  शादी के कार्ड बट गये, टेंट लग गया……………… बारात से एक दिन पहले हल्द्वानी निवासी इस युवक ने किया शादी करने से इनकार…………….. वधू पक्ष में मचा हड़कंप

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999