
सूबे के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धानी ने गुरूवार की प्रातः खालसा पन्थ के प्रथम गुरू गुरूनानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित प्रभात फेरी में प्रतिभाग किया तथा फेरी के साथ गुरूद्वारा पहुॅचकर शीश नवाया। उन्होंने राज्य की सुख, समृद्धि, शान्ति, खुशहाली के साथ ही दैवीय आपदाओं से राज्य की मुक्ति के लिए अरदास की। गुरूद्वारा कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री श्री धामी को सरोपा व स्मृति चिन्ह प्रदान किया।