पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में बीते बुधवार से हो रही मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया हुआ है. वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते विकासनगर में कई जगह लैंडस्लाइड हो गया है. जिसके चलते मार्ग में आवाजाही बंद हो गई है.
विकासनगर में कई जगह हुआ भूस्खलन
कल रात से हो रही लगातार बारिश के कारण कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं. जिससे सड़कें पूरी तरह से बंद हो गई हैं. बारिश के चलते कालसी, चकराता और जजरेड मार्ग पर कई स्थानों पर लैंड स्लाइडिंग की घटनाएं देखने को मिली हैं. इससे यात्रियों और स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मार्ग को खोलने के लिए लोनिवि की सहिया की जेसीबी मशीनों को तैनात किया गया है, लेकिन स्थिति को सामान्य करने में अभी समय लग सकता है.
आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है. जबकि राज्य के शेष जिलों में भी कही-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर की संभावना है. मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है