नैनीताल से घूम कर वापस दिल्ली लौट रहे पर्यटको कि कार अनियंत्रित होकर गिरी खाई में,4 घायल

खबर शेयर करें -

नैनीताल से घूम कर वापस दिल्ली लौट रहे पर्यटको कि कार अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें 4 लोग घायल हो गए।

नैनीताल से घूम कर वापस दिल्ली लौट रहे पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर गठिया पायलट बाबा आश्रम के पास करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें कार सवार चार पर्यटक घायल हो गए। कार खाई में गिरने की सूचना स्थानीय लोगों ने 112 के माध्यम से यह पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर सर्विस कर्मियों ने घायल पर्यटकों को करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकालकर उपचार के लिए नजदीकी प्राथमिक समुदायिक केंद्र भेजा, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद 2 पर्यटकों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

यह भी पढ़ें -  तीर्थयात्रियों ने तोड़ा पिछले साल का रिकॉर्ड, अब तक 52 लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली निवासी अमित ढींगरा अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने पहुंचे थे। देर शाम भवाली से हल्द्वानी की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी,जिसमें कार सवार मोनिका,सानिया और कान्हा घायल हो गए। ऐसा बताया जा रहा है कि कार चालक अमित ने सड़क पर घना कोहरा होने के कारण कार से संतुलन खोया

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999