दुखद। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 18 लोगों की मौत, कई घायल

खबर शेयर करें -
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन

नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर शनिवार की रात दुखद हादसा हुआ। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई है। भगदड़ में मारे गए लोग महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन पकड़ने आए थे।

18 लोगों की मौत, कई घायल

बताया जा रहा है कि ये भगदड़ शनिवार की रात करीब 10 बजे नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन के प्‍लेटफार्म नंबर 14 और 15 पर हुई। महाकुंभ के लिए चलाई गई स्‍पेशल ट्रेनों के चलते शनिवार को लाखों की भीड़ नई दिल्‍ली स्‍टेशन पर पहुंच गई थी। जिसमें भगदड़ मच गई और 18 लोगों की दम घुटने से औऱ कुचले जाने से मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी की फर्नीचर दुकान में लगी आग

एक साथ उमड़ी भारी भीड़

दरअसल भगदड़ की वजह प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों के लिए उमड़ी अधिक भीड़ और उसी समय कुछ और ट्रेनों के लिए आए यात्रियों के एक साथ जमा होने से हुई। प्रयागराज जाने के लिए रेलवे ने नई दिल्ली से स्पेशल ट्रेन चलाई है। ये ट्रेन पकड़ने के लिए बड़ी संख्या में लोग प्लेटफार्म नंबर 14 पर पहुंचे। उसी समय नई दिल्ली से बनारस वाया प्रयागराज होकर जाने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस भी दूसरे प्लेटफार्म पर खड़ी थी। यही नहीं भुवनेश्वर राजधानी भी दूसरे प्लेटफार्म पर खड़ी थी। एक साथ कई ट्रेनों के आ जाने से इनमें बैठने के लिए आए यात्रियों की संख्या भी खासी बढ़ गई। हालात ये हुए कि प्लेटफार्म नबंर 12, 13, 14 पर बहुत बड़ी संख्या में यात्रियों की भीड़ आ गई।  

यह भी पढ़ें -  ओखलढूंगा चिकित्सालय में वार्ड ब्वॉय द्वारा उपस्थित रजिस्टर में हस्ताक्षर करने पर आयुक्त ने सीएमओ के साथ ही ओखलढूगा के चिकित्सासक डा0 शोवित को तलब,पढ़े खबर

अफवाह फैलने की भी खबर

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेटफार्म 14-15 पर भारी भीड़ के चलते भगदड़ मच गई। कुछ सूत्र ये भी बता रहे हैं कि यात्रियों में प्रयागराज जाने वाली ट्रेन के रद्द होने की अफवाह फैली जिससे हालात बिगड़ गए। कई लोग दम घुटने से तो कई लोग कुचले जाने से मौत के मुंह में समा गए।

यह भी पढ़ें -  सनसनीखेजः बेटी को फंदे पर झूलता देख भड़के मायके वाले! आग के हवाले कर दिया ससुराल, जिंदा जले सास-ससुर

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों के मरने की पुष्टि हो गई है। जबकि दो दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं। इन्हे अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999