नशे को कहें बाय-बाय छात्रवृत्ति अपनाएं उज्जवल भविष्य बनाएं

खबर शेयर करें -

हल्दूचौड़।लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदोई रोड में दिनांक 23 /02/23 को महाविद्यालय के सभागार में रोजगार परामर्श प्रकोष्ठ एवं भारत सरकार द्वारा चलाए गए नशा उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत एन्टी ड्रग समिति द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन संयुक्त रूप से किया गया था। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ बीना मथेला मैम के दिशा निर्देशन में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर पप्पू सागर रहे उन्होंने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए कहा आप पढ़ाई में ध्यान दे तो विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियो से अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं हैं उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के छात्रवृत्तियो के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और सही छात्रवृत्ति का चुनाव करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का सफल संचालन रोजगार परामर्श प्रकोष्ठ की कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनीषा कड़ाकोटी एवं एंटी ड्रग प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ हेमलता गोस्वामी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। समिति के सभी सदस्य डॉ रीता दुर्गापाल, डॉ गीता भट्ट ,डॉ कमला पांडे, श्रीमती भावना दुमका एवं समस्त प्राध्यापक वर्ग उपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  खालसा नेशनल बालिका इण्टर कॉलेज हल्द्वानी में ’नशा मुक्त भारत अभियान’ के तहत जनपद में गठित नशा मुक्ति टीम द्वारा नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम किया

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999