स्कूल टीचर बारी-बारी से जा रहे थे स्कूल, एसडीएम के छापे में हुआ खुलासा

खबर शेयर करें -

टनकपुर। चल्थी क्षेत्र के नौलापानी, झालाकुड़ी आदि में स्थित स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों के औचक निरीक्षण में कई खामियां पता चली है। लंबे समय से स्थानीय लोगों द्वारा एसडीएम से उक्त खामियों की शिकायत की जा रही थी। लेकिन एसडीएम हिमांशु कफलतिया ने किसी अन्य संबंधित अधिकारियों से इसकी जांच करने की बजाय स्वयं संज्ञान लेकर कार्यवाही की जिससे शिक्षकों व कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया। एसडीएम कफलतिया ने बताया निरीक्षण में कई स्कूलों में शिक्षक अनुपस्थिति थे। एक स्कूल में तीन में से एक शिक्षक ही ड्यूटी में मौजूद थे। ग्रामीणों ने इस स्कूल के बारे में शिकायत की थी कि यहां तैनात तीन शिक्षक बारी-बारी से ड्यूटी करते हैं। नौलापनी प्राथमिक विद्यालय भी बंद मिला। पंचायत घर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में सीमेंट एवं अन्य निर्माण सामग्री रखी पाई गई।

निरीक्षण में ग्रामीणों ने डीपीआर में स्वीकृत एलाइनमेंट को छोडक़र पर्सनल एलाइनमेंट पर रोड बनाने का आरोप ठेकेदार पर लगाया था। एसडीएम ने बताया इस संबंध में पीएमजीएसवाई से रिपोर्ट मांगी है। झालाकुड़ी में राशन की दुकान न होने से ग्रामीणों को हो रही दिक्कतों के बारे में एसडीएम द्वारा पूर्ति निरीक्षक भुवन राम से जानकारी ली गयी जिस पर पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि इस बाबत प्रक्रिया चल रही है। शीघ्र गांव में राशन राशन की दुकान खोली जाएगी।  एसडीएम कफल्टिया ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को लेकर जिलाधिकारी  व संबंधित विभागों को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी। इस अवसर पर पूर्ति निरीक्षक भुवन राम, लिपिक भूपेंद्र, राजस्व उपनिरीक्षक केएन पांडे, सुरेश कुमार, करनैल सिंह आदि थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  नैनीताल में पत्नी से पीड़ित पति ने पुलिस से लगाई गुहार, मेरी बीवी मुझे मारती है, बचा लो साहब।