


हल्द्वानी में रामपुर रोड पर 24 घंटे के भीतर दो भीषण सड़क हादसों ने सनसनी फैला दी। रविवार सुबह बिहार पेट्रोल पंप के समीप रोडवेज बस और स्कूटी की जोरदार भिड़ंत में एक युवती की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं शनिवार रात तेज रफ्तार कार की टक्कर से ई-रिक्शा सवार दो महिलाओं और एक मासूम बच्ची को गंभीर चोटें आई थीं। रविवार सुबह 9:45 बजे 112 पर सूचना मिली कि बिहार पेट्रोल पंप के पास रोडवेज बस संख्या UK 07 PA 5115 और स्कूटी संख्या UK 04T 3323 के बीच भिड़ंत हो गई है। स्कूटी सवार भावना जोशी निवासी मानपुर पश्चिम और आंचल सिंह निवासी देवलचौड़खाम गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान भावना जोशी ने दम तोड़ दिया। आंचल सिंह का उपचार जारी है। पुलिस ने बस और स्कूटी को चौकी में सुरक्षित रख लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना की पुष्टि कोतवाल राजेश यादव ने की है। इसी सड़क पर शनिवार देर शाम को भी भीषण हादसा हुआ था। देवलचौड़ से पंचायतघर की ओर जा रहे ई-रिक्शा को तेज रफ्तार कार ने सामने से टक्कर मार दी थी। हादसे में सोनिया त्यागी, आशु त्यागी और एक मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ओवरटेक के चक्कर में कार चालक ने बेकाबू होकर ई-रिक्शा को टक्कर मारी थी, जिससे ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद हाईवे पर भारी जाम लग गया। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया।