त्योहारी सीजन को देखते हुए 18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चलाया जाए विशेष टीकाकरण अभियान

खबर शेयर करें -
      आगामी त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए तथा कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने तथा कोरोना टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए आज जिला सभागार में अपर जिलाधिकारी श्री शिवचरण द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
      बैठक में दूसरी खुराक को सौ प्रतिशत वैक्सीनेट करने के बारे में चर्चा की गई तथा पहली खुराक से वंचित लोगों को भी खुराक देने पर चर्चा की गई। *इसके लिए 18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा* , जिसमे पहली डोज से वंचित लोगों को पहली खुराक घर घर जाकर देने तथा दूसरी डोज को भी शत प्रतिशत देने का कार्य किया जाएगा। इस अभियान में पोषण किट को भी लोगों तक पहुंचाया जाएगा। जनपद में इस समय पहली खुराक  96 प्रतिशत तथा दूसरी डोज  53 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को दे दी गई है। श्री द्विवेदी ने सभी अधिकारियों व चिकित्साधिकारियों को त्यौहारी सीजन में अलर्ट मोड़ में रहने तथा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने जैसे सोशल डिस्टेंस, मास्क, तथा सैनिटाइजर का इस्तेमाल कराने के सख्त निर्देश दिए।

इस बैठक में एसडीएम सदर अनिल चन्याल, पाटी रिंकू बिष्ट, लोहाघाट केएन गोस्वामी, डीडीओ संतोष कुमार पंत, सीएमओ डॉ के के अग्रवाल, डीडीएमओ मनोज पांडेय, एसीएमओ डॉ श्वेता खर्कवाल समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  भारतीय स्टेट बैंक में इस पद पर निकली 16 सौ से अधिक की वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन