इंतजार खत्म, 1564 पदों की भर्ती को अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड तैयार,

खबर शेयर करें -

सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग पदों की भर्ती के लिए इंतजार खत्म होने वाला है। नर्सिंग के 1564 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने तैयारी पूरी कर ली है। आयोग एक-दो दिन के भीतर में विज्ञप्ति जारी कर सकता है।

यह भी पढ़ें -  जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने किया आँचल पहाड़ी गाय का दूध लांच


स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग के 1564 पदों पर भर्ती की जानी है। विभाग की ओर से पूर्व में उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को भेजे गए प्रस्ताव में पदों के हिसाब से रोस्टर में खामियां थीं। इस पर बोर्ड ने विभाग को प्रस्ताव वापस भेजा था। स्वास्थ्य विभाग ने रोस्टर संबंधित खामियों को दूर कर संशोधन प्रस्ताव बोर्ड को भेज दिया है बोर्ड के अनुसारनर्सिंग अधिकारी पदों की भर्ती के लिए बोर्ड तैयार है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- युवाओं के द्वारा की गई नालों की सफाई एवं रंगाई


बोर्ड की ओर से विज्ञप्ति जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। विभाग के संशोधित प्रस्ताव में रोस्टर संबंधित खामियों को ठीक किया गया है। बोर्ड का प्रयास रहेगा कि जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरी कर चयनित अभ्यर्थियों की सूची विभाग को भेजी जाएगी।सरकार ने नर्सिंग भर्ती सेवा नियमावली में संशोधन किया है। इसके आधार पर नर्सिंग पदों की भर्ती की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  सौतेली मां ने आठ वर्षीय बेटी की बर्बरता पूर्वक हत्या कर शव खाली मकान में गड्ढा खोदकर दबाया


इसमें लिखित परीक्षा नहीं कराई जाएगी। वर्षवार मेरिट के आधार पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999