5 दिन बाद खुला टनकपुर-चंपावत हाईवे, प्रशासन व जनता ने ली राहत की सांस

Ad
खबर शेयर करें -



टनकपुर-चंपावत हाईवे बीते पांच दिनों से स्वाला के पास भारी मात्रा में मलबा आने के कारण बंद था। एनएच के कर्मचारियों की पांच दिन और रात की कड़ी मशक्कत के बाद स्वाला में बंद पड़े टनकपुर-चंपावत हाईवे को खोल दिया गया है। अब हाईवे को यातायात के लिए सुचारु कर दिया गया है।


टनकपुर-चंपावत हाईवे पांच दिन तक बंद रहा जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एनएच के चीफ इंजीनियर दयानंद व एसई अनिल पांगती के दिशा निर्देश पर एनएच के अधिकारियों व मजदूरों के द्वारा 5 दिन की कड़ी मेहनत के बाद रविवार को एनएच को सभी छोटे व बड़े वाहनों के लिए खोलने में सफलता हासिल की है। सभी बड़े व छोटे वाहनों को सुरक्षित तरीके से निकाला गया।

यह भी पढ़ें -  यहां रेस्टोरेंट में अचानक लगी भीषण आग, किचन में काम करने वाले कर्मी झुलसे

2 बजे से शाम 6 बजे तक वाहनों को किया जाएगा संचालित
डीएम चंपावत नवनीत पांडे के द्वारा पल-पल एनएच जानकारी अधिकारियों से ली जा रही थी। चीफ इंजीनियर दयानंद ने बताया एनएच को सुचारु कर दिया गया है।सोमवार से जिला प्रशासन के द्वारा दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक एनएच में वाहनों को संचालित किया जाएगा। स्थिति सुधरने के साथ समय सीमा बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि एनएच के द्वारा पहाड़ी ट्रीटमेंट का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। एनएच में अभी खतरा बना हुआ है ट्रीटमेंट में काफी वक्त लगेगा।

यह भी पढ़ें -  भू - कानूनों में बदलाव से पहले स्थाई और मूल निवासियों की परिभाषा बताए धामी सरकार - हरीश रावत

प्रशासन व जनता ने ली राहत की सांस
एनएच खुलने से प्रशासन व जनता ने राहत की सांस ली है। हाईवे बंद होने का असर बनबसा से लेकर धारचूला तक देखने को मिला है। पांच दिन हाईवे बंद रहने के कारण जरूरी वस्तुओं की किल्लत काफी बढ़ चुकी थी। जनता और व्यापारियों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा था।

यह भी पढ़ें -  अजय भट्ट ने हल्द्वानी में हिंसा में घायल मीडिया कर्मी और पुलिस कर्मियों को जाना हाल

एनएच के होटलों व ढाबों में एक बार फिर से रौनक लौटने लगी है। एनएच खुलने से सबसे बड़ी राहत चंपावत प्रशासन को मिली है। स्वाला में स्थिति इतनी नाजुक हो चुकी थी कि एनएच के चीफ इंजीनियर व अधीक्षण अभियंता को खुद मौके पर मोर्चा संभालना पड़ा

Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999