राज्य सरकार के द्वारा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे-मुख्य सचिव डा0 एस0एस0 संधू

खबर शेयर करें -

राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुॅचे इस बात को सभी अधिकारी सुनिश्चित करायें इस कार्य में लापरवाही को गम्भीरता से लिया जायेगा यह निर्देश प्रदेश के मुख्य सचिव डा0 एस0एस0 संधू ने आज वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त जिलाधिकारियों व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहे कि पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुॅचे व योजनाओं से वह लाभान्वित हो इस बात का ध्यान रखा जाय। मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि अधिकारी कोविड प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करें। उन्होंने वित्तीय वर्ष की योजनाओं को 31 दिसम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी मासिक एवं साप्ताहिक समीक्षायें समय-समय पर करें जिससे योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई कठिनाई न हो।
                                    मुख्य सचिव ने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों की सराहना के साथ-साथ लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी। उन्होंने सेवा का अधिकार के अन्तर्गत आने वाले प्रकरणों को तय समय में निपटाने के निर्देश दिये। राजस्व वादों के निस्तारण में भी उन्होंने कोताही न बरतने के निर्देश जिलाधिकारियों व उपजिलाधिकारियों को दिये। उन्होंने महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जल जीवन मिशन के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यों को जनपद से अनुमोदित करते हुए उन्हें शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिये। वहीं इस कार्यक्रम के अन्तर्गत थर्ड पार्टी निरीक्षण कराते हुए गुणवत्ता का पूर्ण ख्याल रखने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान उन्होंने विद्युत, राजस्व, सूचना प्रौद्योगिकी, पर्यटन, चिकित्सा आदि विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कार्याें में तेजी लाने के निर्देश व लम्बित योजनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। वी0सी0 में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सविता हयांकी, उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, मोनिका, परियोजना निदेशक शैलेन्द्र सिंह बिष्ट, जिला विकास अधिकारी के0के0 पंत, महाप्रबन्धक उद्योग डा0 दीपक मुरारी, पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चैबे, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोहर लाल व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -  अजय तिवारी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की करी घोषणा, राजेश शुक्ला की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत ने बताया कि जनपद प्रभारी मंत्री/पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल दिनाॅंक 15 जुलाई को जनपद भ्रमण पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि मा0 मंत्री 15 जुलाई को 8ः00 बजे सर्किट हाउस हल्द्वानी से प्रस्थान कर 10ः30 बजे सर्किट हाउस अल्मोड़ा पहुॅचेंगे जहाॅ पर कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। 11ः00 बजे सर्किट हाउस अल्मोड़ा में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर 1ः00 बजे अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ से प्रस्थान करेंगे।
 

यह भी पढ़ें -  डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से बीमार हुई स्कूटी को रिक्शे में रखकर ग्लूकोज चढ़ाया, नए अंदाज में प्रदर्शन

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999