गन्ने के खेत में पड़ा मिला युवक का शव, फोन बजने से चला पता

खबर शेयर करें -

एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में गन्ने के खेत में पड़ा मिला। सूचना लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गई औऱ घटना स्थल पर जाँच पड़ताल करने के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक बहेड़ी नगर के मोहल्ला शेखुपुर निवासी नवेद पुत्र सुहेल खान बीती शुक्रवार की रात दोस्तों के साथ जाने की बात कहकर मोटरसाइकिल से घर से निकला था। काफ़ी रात होने पर ज़ब युवक वापस नहीं लौटा तो परिजनो ने उसकी तलाश शुरू कर दी लेकिन उसका सुराग नहीं लग पाया। शनिवार की सुबह युवक को तलाश करते हुए परिजन शेरगढ़ चौराहे के पास स्थित एक अस्पताल के पास पहुंचे तो उसकी मोटर साइकिल खड़ंजे पर ख़डी हुई थी। इसपर परिजनों युवक को कॉल की तो पास में ही गन्ने के खेत में से उसका फ़ोन बजने की आवाज़ सुनाई दी। इस पर परिजन मौके पर पहुंचे तो युवक का शव वहां पड़ा हुआ था।

यह भी पढ़ें -  मां देखती रह गयी सामने से मासूम को उठा ले गया गुलदार, यहां इस हालत में मिली लाश


युवक के सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार किया गया था जिससे उसकी मौत हो गई। युवक का शव मिलने पर उसके घर में मातम छा गया औऱ परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने युवक की हत्या की है। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। देर शाम मृतक का शव जैसे ही घर पहुंचा तो उसे देखने के लिये लोगों की भीड़ जमा हो गई। शनिवार की रात में मृतक के शव को सुपुर्दे खाक कर दिया गया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999