कार चालक का दुस्साहस, चेकिंग के लिए रोका तो टक्कर मारी; बोनट पर 300 मीटर तक लटका रहा कांस्टेबल

खबर शेयर करें -

दिल्ली : अशोक विहार सर्कल में तैनात यातायात पुलिस हेड कांस्टेबल को चेकिंग के लिए एक कार को रोकना काफी महंगा पड़ा। चालक ने कार रोकने के लिए बजाय हेड कांस्टेबल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद हेड कांस्टेबल उछलकर बोनट के ऊपर आ गिरे।आरोप है कि चालक ने 300 मीटर तक कांस्टेबल को ऐसे ही बोनट पर लटकाए कार तेजगति से चलाता रहा। लेकिन कार नहीं रोकी। किसी तरह पीड़ित कार से उतरने कामयाब रहा।

हलांकि इस दौरान वह घायल भी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इन्हें तुरंत पास के ही एक अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। शिकायत पर शालीमार बाग थाना पुलिस ने आरोपित चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपित को बुराड़ी से गिरफ्तार कर कार भी जब्त कर ली है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने घोषित किए परीक्षा के परिणाम

उत्तरी-पश्चिमी जिला के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हेड कांस्टेबल मनीष कुमार बीते शुक्रवार को अशोक विहार सर्कल के हैदरपुर प्वाइंट पर शाम करीब पांच बजे वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी कैस्पिया होटल के सामने मुकरबा चौक की ओर जाने वाली सड़क से एक कार आता देख, मनीष ने रूकने का इशारा किया। लेकिन चालक ने कार रोकने के बजाए, उन्हे टक्कर मार दी, जिससे वह उछलकर कार की बोनट पर आग गिरे।

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले में शांतिपूर्ण संपन्न कराई गई पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा

आरोपित ने कार रोकने के बजाए बाहरी रिंग से कार रोहिणी की तरफ मोड़ दी। चलती कार में 300 मीटर तक ऐसे ही मनीष बोनट पर लकते रहे। इस दौरान मनीष ने कार चालक से कई बार कार रोकने की फरियाद करते रहे, लेकिन कार चालक नहीं माना।

तीन सौ मीटर तक जाने के बाद हेड कांस्टेबल किसी तरह बोनट से उतरने में कामयाब रहे। इस दौरान वह मामूली रूप से घायल भी हो गए। पीड़ित ने घटना के बाद मेडिकल जांच कराई। इनकी शिकायत पर थाना शालीमार बाग पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धारा के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर : मुख्यमंत्री के निर्देश पर ताबड़तोड़ कारवाई, नैनीताल में 5 रिज़ॉर्ट सील

आरोपित कार चालक की पहचान रोहिणी सेक्टर-4 में रहने वाले 24 वर्षीय जतिन खुराना के रूप में हुई है। पुलिस ने इससे बुराड़ी स्थित झारोदा के भगवान पार्क से गिरफ्तार किया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को कोर्ट के समक्ष पेश कर दिया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999