धामी सरकार ने दायित्वधारियों के मानदेय में की बढ़ोतरी, टैक्सी के किराए के लिए भी मिलेंगे ज्यादा पैसे

खबर शेयर करें -

धामी सरकार ने दायित्वधारियों को नए साल पर तोहफा दिया है। दायित्वधारियों के मानदेय में बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही टैक्सी के किराए के लिए भी ज्यादा रूपए मिलेंगे।

धामी सरकार ने दायित्वधारियों को दिया नए साल का तोहफा
26 अक्तूबर 2023 के आदेशों के तहत बनाए गए दायित्वधारियों को धामी सरकार ने नए साल पर तोहफा दिया है। दायित्वधारियों को हर महीने 45,000 रुपये मानदेय के रूप में मिलेंगे। इसके साथ ही दायित्वधारी किराए की टैक्सी अगर प्रयोग में लाएंगे तो उसके लिए बढ़ी हुई दरों से हर महीने 80 हजार रुपए का भुगतान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल जिले के सभी मुख्यालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का 10 जुलाई को किया जा रहा है आयोजन

मानदेय में बढ़ोतरी के जारी हुए आदेश
दायित्वधारियों के बढ़े हुए मानदेय के संबंध में मंत्रिपरिषद अनुभाग ने आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि सीएम धामी ने समय-समय पर विभिन्न आयोगों, निगमों, परिषदों व समितियों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सलाहकार के पद पर दायित्वधारी बनाए हैं।

इसके साथ ही इन सभी दायित्वधारियों के मनोनयन के संबंध में मंत्रिपरिषद अनुभाग ने आदेश भी जारी किए हैं. इन आदेशों के साथ ही 26 अक्तूबर 2023 को दायित्वधारियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में एक अलग शासनादेश जारी किया गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी पूर्व मुख्यमंत्री एन डी तिवारी के भतीजे ने अपनी पार्टी कांग्रेस से दिया इस्तीफा

हर महीने 45,000 रुपए मिलेगा मानदेय
26 अक्तूबर 2023 को जारी किए गए इस आदेश में दायित्वधारियों को दी जाने वाली सभी सुविधाओं का जिक्र तो किया गया था लेकिन इसमें मानदेय का जिक्र नहीं किया गया था। जिसके बाद इस आदेश को संशोधित करते स्पष्ट कर दिया गया है। जिसके बाद अब हर महीने दायित्वधारियों को 45,000 रुपए मानदेय मिलेगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999