बीती रात यहाँ हुई पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

थाना बहादराबाद क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, पुलिस टीम ने कॉम्बिंग में एक बदमाश को किया गिरफ्तार।

हरिद्वार : एसपी सिटी,एसपी देहात पुलिस टीम ने चल रही कॉम्बिंग में एक बदमाश को दबोचा, गिरफ्तारी के दौरान भागदौड़ में एक बदमाश की टांग टूटी अस्पताल लेकर पहुंचे पुलिसकर्मी । जनपद हरिद्वार के शहर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की सूचना मिली है। सूत्रों की मानें तो पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है।जिलेभर की पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। जनपद के थाना बहादराबाद क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। अभी कुछ ही समय पूर्व जनपद के थाना बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत गौकशी की सूचना पर मौके पर जा रही पुलिस पर बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई जिसमें एक पुलिस जवान को गोली लगी है‌।

यह भी पढ़ें -  तहसीलदार की पिटाई प्रकरण काबीना मंत्री अरविंद पांडे

पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगने की सूचना है। घायलों को तत्काल रुड़की अस्पताल भेजा गया। एसएसपी हरिद्वार मौके हेतु रवाना हुए। एसएसपी के आदेश पर क्षेत्र की घेराबंदी कर फरार बदमाश/बदमाशों की तलाश में कांबिंग की गई

बताया जा रहा है कि पुलिस पर बदमाशों द्वारा फायरिंग के दौरान एक पुलिस जवान गोली लगने से घायल हो गया, जबकि पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, घायलों को तत्काल रुड़की अस्पताल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें -  आजीविका एवं जल संवर्द्धन के टारगेट को निर्धारित करने के लिए सभी खंड विकास अधिकारियों की बैठक

मौके पर पहुंचे एसएसपी के आदेश पर पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र की घेराबंदी कर फरार बदमाश/बदमाशों की तलाश में कांबिंग की गई जिस पर पुलिस टीम द्वारा कॉम्बिंग के दौरान एक बदमाश को दबोचा गया जिसकी गिरफ्तारी के दौरान भागदौड़ में टांग टूटी। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। एसपी क्राइम, सी.ओ ज्वालापुर समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर हैं। अन्य जानकारी प्राप्त कर अपडेट किया जाएगा। अन्य डिटेल्स का इंतजार है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999