परिवार संग टपकेश्वर मंदिर पहुंचे सीएम धामी, वहीं से देखेंगे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण

खबर शेयर करें -

अयोध्या में रामलला के आगमन से पूरे देश के साथ ही देवभूमि उत्तराखंड में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। जगह-जगह मंदिरों में पूजा-अनुष्ठान और भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूजा अर्चना के लिए अपने परिवार के साथ टपकेश्वर मंदिर पहुंचे। इस दौरान मंदिर से ही सीएम धामी प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखेंगे।


अयोध्या में आज होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश-विदेश के रामभक्तों में उत्साह है। इसी क्रम में सीएम धामी अपने परिवार के साथ गढ़ी कैंट स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। इस मौके पर सीएम धामी के साथ उनकी पत्नी गीता सिंह धामी और पुत्र दिवाकर और प्रभाकर भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  देहरादून : कांग्रेस मुख्यालय में मनाया गया कांग्रेस का 139 वां स्थापना दिवस

टपकेश्वर मंदिर पहुंचकर सीएम धामी ने पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया। सीएम धामी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वर्षों पुराना इंतजार आज खत्म हुआ। उत्तराखंड में भी इस पूरे पखवाड़े पर कई बड़े कार्यक्रम का आयोजन होना है। आज प्रदेशभर में दीपावली जैसा उत्सव नजर आ रहा है।

Advertisement