जंगल में लगी आग को बुझाने गए बुजुर्ग आग में जिंदा जला

खबर शेयर करें -

गैरसैंण। गैरसैंण तहसील की सौनियाणा पंचायत के गडोली गांव में जंगल में लगी आग को बुझाने गए बुजुर्ग आग में जिंदा जल गया। वे अपने खेत में हल लगा रहे थे। अचानक गांव के पीछे जंगल में आग लगी देख वे अकेले ही आग बुझाने को निकल पड़े। लेकिन आग ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया। बाद में उनकी आग में जलने से मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़ें -  गैरसैंण में लगाया गया 3 दिवसीय कोरोना कर्फ्यू


घटना मंगलवार की है सौनियाणा गांव के पीछे के जंगल में अचानक आग लग गई। सुबह लगभग 11 बजे अपने खेत में हल लगा रहे लोक निर्माण विभाग के सेवा निवृत्त कर्मचारी 65 वर्षीय बुजुर्ग रघुवीर लाल ने जंगल में आग लगी देखी तो वे इसी बुझाने के लिए अकेले ही जंगल में चले गए। अचानक भड़क उठी और वह आग की लपटों में घिर गया जिससे उनकी जलकर मौत हो गई।
विनोद कुमार नामक व्यक्ति ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। थानाध्यक्ष सुभाष जखमोला पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुंचे उधर दमकल की टीम भी घटनास्थल पर बुलाई गई और आग पर काबू पाया गया। रेंजर प्रदीप गौड़ ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने नौ बजे प्रात: जंगल में आग लगाई थी। उसके घर में पत्नी, बेटा (32), बहू और तीन पोते हैं। उनका बेटा भी खेतीबाड़ी करता है जबकि उनकी तीन बेटियों की शादी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग भेज दिया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999