अनुसूचित जाति आयोग अध्य्क्ष ने किया नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण पकड़ी अनियमिताएं।

खबर शेयर करें -

छात्राये बोली गटर किया साफ खुद बनाते है रोटी
नही रखा जाता स्वास्थ्य का ध्यान दिया जाता है खराब खाना।

अध्य्क्ष ने दिये कड़ी कार्यवाही के करने के आदेश।

नैनीताल। अनुसूचित आयोग अध्य्क्ष मुकेश कुमार ने मंगलवार को नर्सिंग कॉलेज का औचक निरीक्षण कर कयी अनियमिताएं पकड़ी आयोग के अध्य्क्ष मुकेश कुमार ने बताया कि कॉलेज के छात्र- छात्राओं द्वारा कई बार उन्हें फ़ोन व अन्य माध्यमों से अव्यवस्थाओ को लेकर शिकायत की जा रही थी जिसके बाद मंगलवार सुबह उन्होंने बी०डी पांडेय स्कूल ऑफ नर्सिंग कॉलेज का औचक निरीक्षण किया इस दौरान आक्रोशित छात्र- छात्राओ ने मौके पर ही आयोग अध्य्क्ष से अव्यवस्थाओ को लेकर शिकायत करी वही आयोग अध्य्क्ष किचन स्टोर के फ्रिज में रखी खराब सब्जियां देख बिफर पड़े। छात्राओ ने गटर साफ कराने रोटी बनाने साथ ही गंदा पानी देने की बात आयोग अध्य्क्ष को बतायी वही रोगी कक्ष में सब्जियां व अन्य समान रखा गया था छात्राओ की विभिन्न शिकायतो पर आयोग अध्य्क्ष ने प्रधानाचार्य सुरेंद्र वर्मा को जमकर फटकार लगायी छत्राओं द्वारा अध्य्क्ष को कमरे में बल्ब न देने की बात कही जिसपर अध्य्क्ष ने व्यक्तिगत तौर पर छात्राओ को मदद दी। दौरे के दौरान आयोग अध्य्क्ष ने मौके से ही कमिश्नर दीपक रावत व जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल से बात कर समस्या बताते हुवे व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिये। साथ ही कॉलेज प्रशासन से जल्द दुबारा दौरा करने की बात कही इस दौरान मंडल अध्य्क्ष बिष्ट मनोज जोशी शिवांशु जोशी रीना मेहरा रोहित भाटिया सचिन जनोटा पारस चंद्रा सचिन कुमार आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  चालक की हत्या करने के बाद डीसीएम लूट शव ठिकाने लगाने जा रहें तीन लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999