ग्रामीण इलाकों में इन पुनः शुरू हुआ हाथियों का आतंक

खबर शेयर करें -


लाखों की लागत से लगायी गयी सोलरफेंसिंग हुई बेअसर।

हाथी जंगल से निकलकर ग्रामीणों की फसल को पहुंचा रहे हैं नुकसान

हाथियों के लगातार आने से बना हुआ है जान माल का खतरा ।

हल्दूचौड़। क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाथी जंगल से निकाल दिनदहाड़े गांव में घुस रहे हैं और खेतों में जाकर जमकर उत्पात मचा रहे हैं। इस दौरान कई हाथी ग्रामीणों पर भी हमला कर रहे हैं जिस कारण ग्रामीण डर के साए में जीने को मजबूर हैं। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत वन विभाग से करने के बावजूद विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है । हल्दूचौड़ के गंगापुर कबडाल ग्राम पंचायत के तमाम गांवों में इन दिनों हाथियों का आतंक है. हाथी दिनदहाड़े जंगल से निकाल रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं और फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. वहीं ग्रामीणों द्वारा हाथियों को भगाए जाने पर हाथी हमलावर हो रहे हैं. ऐसे में ग्रामीणों का कहना है अब उन्हें अपनी जान गंवाने का डर सता रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि हाथी उनके गन्ना, धान सहित कई फसलों को लगातार बर्बाद रहे हैं हाथियों को रिहायशी इलाकों में आने से रोकने के लिए महज सालभर पूर्व लगायी गयी सोलर फेंसिंग जगह-जगह से टूट गई है, लेकिन वन विभाग इसकी मरम्मत भी नहीं करा रहा है।
मंगलवार को गंगापुर डिक्लास गावँ में प्रातः 5 बजे से हाथियों का जबरदस्त आतंक रहा हाथियों ने गंगा दत्त जोशी शिवदत्त पांडे हरीश पांडे शेखर जोशी दया किशन जोशी आदि काश्तकारों की धान गन्ना सोयाबीन आदि की फसल को पैरों तले रौंद कर तहस नहस किया ग्रामीणों ने वन महकमे की कार्यप्रणाली पर आक्रोश ब्यक्त करते हुए महकमे के आलाधिकारियों से विभाग की गस्ती टीम को प्रभावित क्षेत्रों में गश्त किये जाने हेतु निर्देशित करने की मांग करते हुए क्षतिग्रस्त फसलों का आंकलन कर मुआवजा दिलाये जाने व सोलर फेंसिंग दुरुस्त किये जाने की मांग की है।
फोटो। ग्रामीणों के घरों के पास बेखोफ विचरण करता जंगली हाथी।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया का प्रशिक्षण आज जिला पंचायत सभागार में मुख्य विकास अधिकारी/ नोडल अधिकारी कार्मिक श्री राजेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुआ