यहां चोरों को नहीं है पुलिस का खौफ, थाने के बगल में दुकान में हुई चोरी

Ad
खबर शेयर करें -

चोरों में पुलिस का खौफ नहीं रह गया है। यहां ठीक थाने के बगल में चोरों ने चाय की दुकान में चोरी कर डाली। चाय की दुकान का ताला तोड़कर 10 हजार से अधिक रकम उड़ा ली। मामले में दुकानदार की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है।

यह भी पढ़ें -  अब छठी से 12वीं के छात्रों को 3 हजार रुपये तक मिलेगी छात्रवृत्ति

अल्मोड़ा थाने के पास भगवान सिंह लटवाल की चाय की दुकान है। बीते गुरुवार की रात यहां पर चोरों ने भगवान की दुकान का ताला तोड़ दिया। भगवान की दुकान में रखा गल्ला चोर अपने साथ ले गए।


बताया जाता है इसमें 10 हजार से अधिक कैश था। इसके बाद चोर दुकान में टूटा ताला लगा गए। जब दुकानदार सुबह आया। तब उसे घटना की जानकारी मिली। उसने मामले की लिखित जानकारी पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें -  अधिकारियों व सैनिक संगठनों के साथ सर्किट हाउस काठगोदाम में सैनिक कल्याण एंव औद्योगिक विकास, खादी एंव ग्रामोद्योग मंत्री श्री गणेश जोशी ने एक महत्वपूर्ण बैठक


अब तक इस मामले में पुलिस के पास कोई बड़ा अपडेट नहीं है। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि शहर में एसएसपी की भी अभी तैनाती नहीं हो पाई है। बागेश्वर के एसपी को प्रभारी का चार्ज दिया गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999