जिले के ये हिस्से आपदा से हुए बुरी तरह प्रभावित,जानिए कितने लोगों के सामने आया भयंकर संकट

खबर शेयर करें -

नैनीताल जिले में जिस प्रकार से बारिश की वजह से आपदा के कारण तबाही मची है उसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है बता दे किआपदा से रामनगर,नैनीताल के कुनखेत, सुंदरखाल,मोहान व चुकुम गांव बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।वहां रहने वाले 800 से अधिक स्कूली बच्चों के सामने भंयकर संकट खड़ा हो गया है।इन बच्चों के सहायतार्थ अब रचनात्मक शिक्षक मण्डल उत्तराखण्ड की रामनगर इकाई ने अभियान छेड़ दिया है।

यह भी पढ़ें -  यहां पुलिस ने दर्जनों की संख्या से पुलिसकर्मियों के तबादल

अभियान संयोजक नवेंदु मठपाल के अनुसार लोगों से हर प्रकार की मदद की अपील की गयी है ताकि उन बच्चों का जीवन व पढाई सामान्य हो सके।यह सम्पूर्ण अभियान खण्ड शिक्षा अधिकारी रामनगर,नैनीताल वंदना रौतेला के दिशानिर्देशन में संचालित हो रहा है।इस अभियान को संचालित करने में नन्दराम आर्य, अनिल कडाकोटी, ,सैय्यद सरदार हुसैन रिजवी,बालकृष्ण चंद,सुभाष गोला, गिरीश मेंदोला,जीतपाल कठैत,हेम पांडे,नवेंदु जोशी,प्रकाश फूलोरिया, जगदीश सती,माहेश्वर दत्त बाजपेयी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999