हल्दूचौड़ गौधाम आश्रम से कृष्णा जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली हजारों लोग शामिल

खबर शेयर करें -

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास से कृष्ण जन्माष्टमी के पहले दिन हरे कृष्णा आश्रम हल्दूचौड़ गौधाम से कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई । हजारों कृष्ण भक्तों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, कृष्ण के भजन गायनों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय में हो गया ।

गौधाम आश्रम से कृष्ण भक्त गोपीनाथ एंड पार्टी द्वारा भजन कीर्तनों के साथ नाचते गाते हुए हल्दूचौड़ गायत्री शक्तिपीठ तक शोभायात्रा निकाली । आश्रम के व्यवस्थापक रामेश्वर दास के नेतृत्व में हजारों कृष्ण भक्तों ने शोभायात्रा में भाग लिया ।

यह भी पढ़ें -  चटवापीपल पर लगातार हो रहा भूस्खलन, बदरीनाथ हाईवे पर आवाजाही बंद

झांकियां के साथ महिला पुरुषों और बच्चों ने बढ़चर कर हिस्सा लिया यात्रा के दौरान रास्ते भर जगह-जगह सामाजिक संगठनों द्वारा और क्षेत्र के लोगों ने झांकियां का फूलों की वर्षा का स्वागत किया गया ‌।

क्षेत्र की पुलिस प्रशासन और आर.एस.एस. के स्वयंसेवकों ने भी बड़ी मुस्तैदी से अपनी सेवा में योगदान दिया । देर शाम झांकी का वापस आश्रम में समापन किया गौधाम आश्रम के व्यवस्थापक रामेश्वर दास ने बताया आज कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रात को 12:00 बजे कृष्ण प्रकटोत्सव मनाया जाएगा और कल को विशाल भंडारे के साथ समापन किया जाएगा‌ ।

यह भी पढ़ें -  बंद रहेगा हल्द्वानी-अल्मोड़ा नेशनल हाईवे, डायवर्जन लागू; पर इस रास्ते से जाने पर लगेगा 40KM लंबा चक्कर
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999