पिथौरागढ़ में देवर के प्यार में पागल महिला षड्यंत्र रच पति को मारने की कोशिश पत्नी सहित तीन गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़ से एक ऐसी घटना सामने आई है जहां एक महिला अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत की घाट उतारना चाह रही थी लेकिन गनीमत से पति बच निकला.पूरे मामले में पुलिस ने पत्नी सहित उसके प्रेमी और एक अन्य को गिरफ्तार किया है.पुलिस के मुताबिक पिथौरागढ़ निवासी द्वारा पुलिस में तहरीर दी गई की उसके चचेरे भाई निवासी ग्राम सेलीभीड़ा थाना पिथौरागढ़ व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति द्वारा 21 नवंबर की रात में उसके घर में घुसकर उसका गला घोटकर जान से मारने का प्रयास किया गया .

यह भी पढ़ें -  अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा बोलेरो वाहन, पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेशन ने बताया कि
तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 307/452 सहित मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल की गई तो.
वादी की पत्नी का वादी के चचेरे भाई के साथ विवाह से पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था.जिसके चलते महिला व और उसका देवर वादी को मारकर अपने रास्ते से हटाना चाहते थे.बताया जा रहा है कि महिला का पति लखनऊ में काम करता था जहां उसको मरवाने के लिए पत्नी ने लखनऊ से घर बुलाया.

यह भी पढ़ें -  चुनाव आयोग ने इन विधानसभा ऊपर 18 नेताओं के चुनाव लड़ने पर लगाई रोक

महिला के देवर व वादी के चचेरे निवासी ग्राम सेलीभीड़ा चमाली पिथौरागढ़ के साथ मिलकर आपराधिक षड्यंत्र कर वादी को 21 नवंबर के रात तीनों आरोपियों उसके घर में घुसकर मरवाने की योजना बनाई गई जहां आरोपियों द्वारा उसकी गला घोट कर करने की कोशिश की गई लेकिन वह समय रहते वहां से भाग निकला जिससे उसकी जान बच गई.
पूरे मामले में पुलिस के पूछताछ में पत्नी और देवर प्रेमी ने सारे राज उगल दिए. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की है.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999