चमोली पहुंची 38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल रैली, कल पांडवाज बैंड मचाएगा गोपेश्वर में धूम

खबर शेयर करें -

चमोली पहुंची 38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल रैली, कल पांडवाज बैंड मचाएगा गोपेश्वर में धूम

38वें राष्ट्रीय खेलों (national games) की मशाल रैली बागेश्वर जिले के बाद अब चमोली के ग्वालदम पहुंच गई है. ग्वालदम में पुलिस की टीम ने मशाल रैली का स्वागत किया.

चमोली पहुंची 38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल रैली

बता दें मशाल रैली ग्वालदम से थराली, कुलसारी, नारायणबगड़ और कर्णप्रयाग जाकर रात्रि विश्राम के लिए गोपेश्वर पहुंचेगी. 10 जनवरी को मशाल रैली स्पोर्ट्स स्टेडियम से शुरू होकर मन्दिर मार्ग पर चलकर पुलिस मैदान गोपेश्वर पहुंचेगी. यहां पाण्डवाज शो का आयोजन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ के कपाट खुलने की डेट 2025 kedarnath opening date in 2025

मशाल रैली रूट प्लान

  • चमोली में 9 से 11 जनवरी 2025 देवाल, थराली, नारायणबगड़, गैरसैंण, कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग, चमोली, ज्योर्तिमठ, गोपेश्वर, पोखरी
  • रुद्रप्रयाग में 12 से 14 जनवरी 2025 पोखरी, ऊखीमठ, अगस्त्यमुनि, जखोली
  • टिहरी में 15 से 16 जनवरी 2025 घनसाली, नई टिहरी, कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर, चंबा
  • उत्तरकाशी में 17 से 19 जनवरी 2025 चिन्यालीसौड़, डुंडा, उत्तरकाशी, भटवाड़ी, बड़कोट, पुरोला, मोरी, नौगांव
  • हरिद्वार में 20-21 जनवरी 2025 हरिद्वार, भगवानपुर, रुड़की, खानपुर, लक्सर, हरिद्वार
  • पौड़ी में 22 से 24 जनवरी 2025 पौड़ी, कोटद्वार, लैंसडौन, रिखणीखाल, बीरोंखाल, धुमाकोट, थलीसैंण, पाबौ, पौड़ी, कल्जीखाल, सतपुली, गुमखाल, यमकेेश्वर, लक्ष्मणझूला, ऋषिकेश
  • देहरादून में 25 से 27 जनवरी 2025
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999