पकड़ा गया अवैध सागौन की लकड़ी से लदा ट्रक, लकड़ी की कीमत सात लाख

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में मंडी की सचल टीम ने बगैर कागज के हल्द्वानी की तरफ आ रहे सागौन की लकड़ी से लदे एक ट्रक को को पकड़ लिया है, साथ ही कारोबारी के ऊपर ₹32000 का जुर्माना और ₹7500 का मंडी विकास सेस शुल्क लगाया है। मंडी के सचिव दिग्विजय सिंह देव के निर्देश पर सचल टीम ने लालकुआं से हल्द्वानी की तरफ आ रहे एक ट्रक को मंडी बाईपास की तरफ रोका और उसकी चेकिंग की गई,

जिसमें सात लाख रुपए की कीमत के सागौन की लकड़ी मिली, इस पर टीम ने जब कागज मांगे तो ट्रक में मौजूद ड्राइवर और लकड़ी के कारोबारी कागज नहीं दिखा पाए, इस पर टीम ने लकड़ी व आरा मशीन के कारोबारी पर ₹32000 का जुर्माना और ₹7500 का मंडी विकास सेस शुल्क लगाया है। मंडी सचिव दिग्विजय सिंह देव ने बताया सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को इस संबंध में जानकारी दी गई थी, क्योंकि वह मंडी समिति के प्रशासक भी हैं।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर -एसएसपी ने इस मामले में लापरवाही करने के आरोप में दो दरोगा को किया लाइन हाजिर

ऐसे में उनकी संस्तुति पर जुर्माना लगाया गया है, साथ ही लकड़ी के कारोबारी को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा गया कि भविष्य में उसके द्वारा इस तरह के कार्य की पुनरावृति की गई तो मंडी द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल ट्रैक को लकड़ी के कारोबारी के सुपुर्द कर दिया गया है

Advertisement