गाजीपुर में ट्रिपल मर्डर, पति-पत्नी और पुत्र की गला रेतकर हत्या

खबर शेयर करें -


गाजीपुरः जिले में ट्रिपल मर्डर की घटना से दशहत फैल गई. गाजीपुर नंदगंज थाना इलाके के कुसुम्ही कला गांव में पति-पत्नी और बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी गई. वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. मौके पर एसपी भी पहुंच गए. एसपी के मुताबिक वारदात की वजह पता लगाई जा रही है. साथ ही हत्यारोपी की तलाश भी की जा रही है. घटना से जुड़े हर पहलू की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक गाजीपुर नंदगंज थाना इलाके के कुसुम्ही कला गांव में राम आशीष बिंद (45), पत्नी देवंती बिंद (40) व पुत्र आशीष बिंद (20) की गला रेतकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना जैसे ही गांव वालों को लगी दहशत फैल गई. पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ओमवीर सिंह भी मौके पर पहुंच गए. एसपी के मुताबिक जांच की जा रही है कि आखिर हत्या के पीछे की क्या वजह थी. इसके साथ ही हत्यारोपी की पहचान के लिए भी पुलिस प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि रात में दो बजे छोटे बेटे ने वारदात के बारे में सूचना दी.

यह भी पढ़ें -  घर के सदस्यों को बेहोश कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली घटना से किच्छा पुलिस ने पर्दा उठा,पढ़े खबर

पुलिस के मुताबिक छोटा बेटा गांव में किसी आयोजन में गया था. घर आने के बाद उसी को सबसे पहले वारदात के बारे में मालूम हुआ. इसके बाद फोन से उसने पुलिस को सूचना दी. एसपी ने घटना का खुलासा करने के लिए टीम गठित कर दी है. साथ ही तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. एसपी ओमवीर सिंह का कहान है कि घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा. पुलिस टीम जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें -  शादी के दसवें दिन मायके के बहाने प्रेमी के घर जा पहुंची नई नवेली दुल्‍हन, फिर पति के इस कदम से हैरान रह गए सब

वहीं, परिवार में बचे छोटे बेटे आशीष ने पुलिस को बताया कि उसका गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की के परिजन परिवार पर शादी का दबाव बना रहे थे लेकिन परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे. लड़की के परिजनों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999