ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिरा, क्लीनर की मौत, ड्राइव समेत चार लोग घायल

खबर शेयर करें -

टिहरी। जनपद टिहरी के थाना नरेंद्र न क्षेत्रान्तर्गत प्लास्डा बायपास रोड पर एक ट्र दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया। एसडीआरए उत्तराखंड पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायल को निकाला। हादसे में ट्रक सहायक परिचाल की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक आज 04 नवंबर 2024 प्रात लगभग 03:00 बजे जिला नियंत्रण कक्ष, टिहर गढ़वाल द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गय कि एक ट्रक उत्तरकाशी से ऋषिकेश की ओर समय प्लास्डा बायपास रोड थाना नरेंद्रनगर पास ब्रेक फेल होने के कारण खाई में दुर्घटनाग्र हो गया है जिसमें एक महिला दो बच्चे एवं द व्यक्ति (मूल निवासी नेपाल) सवार थे।
सूचना पर पोस्ट ढालवाला से हेड कांस्टेबल अर् सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम तत्काल मौके लिए रवाना हुई। घटना में एक महिला, 02 बच्चे ड्राइवर जो ट्रक से कूद गए थे जिनको हल्की च आई है जबकि सहायक परिचालक ट्रक के साथ ह खाई में गिर गया।
एसडीआरएफ टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर खाई उतरकर उक्त सहायक परिचालक को बा निकालकर सरकारी अस्पताल नरेंद्रनगर लाया गय जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999