उत्तराखंड -यहां पर डीएम की अध्यक्षता में हुई आपदा में त्वरित कार्रवाई करने वाले विभिन्न टीमों की बैठक

खबर शेयर करें -

जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जनपद में घटित होने वाले आपदाओं पर त्वरित कार्यवाही हेतु गठित जनपद स्तरीय आर्इआरएस, एनडीआरएफ अल्मोंडा एवं एसडीआरएफ की उपस्थित में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुर्इ। बैठक में तहसील स्तरीय आर्इआरएस टीम वीसी के माध्यम से जुडी। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आपदा के समय सभी विभागों के बीच न केवल बहेतर तालमेल होना आवश्यक हैं, बल्कि यह भी आवश्यक है कि वे अपने-अपने कार्यो एवं दायित्वों को भली- भॉति समझ सकें, ताकि आपदा पर तत्काल रूप से प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सकें। उन्होने इस बात पर भी बल दिया कि आपदा के दौरान त्वरित कार्यवाही हेतु लगने वाले रिस्पांस टार्इम को कम से कम किया जाय साथ ही प्रभावित क्षेत्र एवं व्यक्ति तक जल्द से जल्द पहुंचकर उसे राहत एवं बचाव सामाग्री उपलब्ध करायी जाय। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बागेश्वर की भौगौलिक परिस्थितियां विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से संवदेनशील है इसलिए यह आवश्यक है कि विभिन्न आपदाओं के संबंध में आपदा से पूर्व अभ्यास (मॉक ड्रिल) करते हुए इनकी कमियों को रेखांकित कर उनसे सीखते हुए और अधिक प्रभावी रूप कार्यो का निष्पादन किया जाय। उन्होंने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दियें कि सभी फील्ड स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप निरीक्षण करते हुए संबंधित क्षेत्र की वस्तुस्थिति से अवगत रहे, ताकि किसी भी आपदा के समय तत्काल राहत एवं बचाव कार्यो का संपादन किया जा सके एवं आपदा की भयावकता को कम किया जा सकें। बैठक में पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, उपजिलाधिकारी कपकोट प्रमोद कुमार, गरूड जयवर्द्धन शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक विपिन पंत, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी निखिल शर्मा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर-रामनगर पम्पापुरी के पास नदी में डूबा व्यक्ति, SDRF ने किया शव

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999