उत्तराखंड:हल्द्वानी में पहली बार हुआ 111 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह, कन्याओं को दिया उपहार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में हरिशरण जन संस्था द्वारा हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज के प्रांगण में कई तरह के सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है कार्यक्रम के आज अंतिम दिन 111 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया जहां कन्याओं की शादी के साथ-साथ उनके गृहस्ती का भी सामान भारत स्वरूप उनको दिया गया।

भव्य विवाह कार्यक्रम में तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जहां जहां महिलाओं द्वारा वैवाहिक मांगलिक गीत गाए जा रहे थे
इस सामूहिक विवाह समारोह में उत्तराखंड के सीमांत जोहार और शौका समाज के लोग कन्याओं के लिए बारात लेकर आये जबकि बंगाली और गोरखा समाज के लोग अपने रीति रिवाज के अनुसार बारात का स्वागत किया गया। इस दौरान विधि विधान के साथ ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ शादी विवाह करा गया।

यह भी पढ़ें -  बागेश्वर में बहुउद्देशीय शिविर का किया आयोजन

हरिशरण जन संस्था के संस्थापक राम गोविंद दास “भाई जी”ने बताया कि 111 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया जहां उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्रों से वर और दुल्हन पक्ष के लोग पहुंच शादी में शिरकत किए जहां विधि विधान से सभी कन्याओं का हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी कराया गया सभी कन्याओं को उनके गृहस्ती का समान उपहार स्वरूप दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  डीएम पंत ने खिलाड़ियों को बांटे मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के चैक।


उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह में सभी समाज की भागीदारी रही जहां सभी ने अपनी रीति रिवाज के अनुसार इस वैवाहिक कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाई। उन्होंने कहा कि पहली बार हल्द्वानी में इस तरह का आयोजन किया जा रहा है जहां 111 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया।


गौरतलब है कि संस्था द्वारा पिछले 8 नवंबर से कई तरह के सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है जहां प्रख्यात कथावाचक मृदुल महाराज द्वारा भागवत कथा का भी आयोजन किया जा रहा है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999