अब तक एक बड़ी खबर उधम सिंह नगर जिले के सामने आ रही है यहां के गांव राजपुर केसरिया के एक निर्माणाधीन मकान में पिता, दो जवान बेटों के साथ एक मेहमान की मौत तब हो गई जब केमिकल से शराब बनाने के दौरान गैस लीक हो गई। चार मौतों से गांव में हड़कंप मच गया है।दरअसल डिलारी थाना क्षेत्र के गांव राजपुर केसरिया में राजेंद्र सिंह अपने निर्माणाधीन मकान में काफी समय से कच्ची शराब बनाने का धंधा करता था। जहां पर बकायदा एक तहखाना और सुरंग का निर्माण भी उसने करा रखा था। यहीं पर कच्ची शराब बनाने का काम होता था।सोमवार देर रात की बात है जब एक ग्राहक के पहुंचने राजेंद्र का बेटा हरकेश तहखाने से शराब लेने गया। लेकिन वह लौटा ही नहीं। इसके बाद दूसरा दूसरा बेटा प्रीतम गया और वह भी नहीं लौटा। बाद में राजेंद्र खुद तहखाने में चला गया। जब वह भी नहीं लौटा तो उसका मौसेरा भाई ऊधमसिंह नगर का माल धन निवासी रमेश तहखाने में गया।इसके बाद चारों की काफी देर तक बाहर नहीं आए। बाद में जब परिवार के लोगों ने डर कर वहां जा कर देखा तो उनके आंखें फटी की फटी रह गईं। तहखाने में चारों बेसुध पड़े हुए थे। हालांकि तब तक गैस का प्रभाव कम हो गया था। उन्हें धारक नगला स्थित अस्पताल ले जाया गया मगर तब तक जान जा चुकी थी। डिप्टी एसपी डा. अनूप सिंह पहुंच चुके हैं। डा. अनूप सिंह ने घटना की पुष्टि की।
उत्तराखंड-यहां केमिकल से कच्ची शराब बनाने वाले पिता और बेटों की गैस लीक होने से हुई मौत
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999