धर्म नगरी हरिद्वार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जानकारी के अनुसार पति से नाराज पत्नी ने गंगा में छलांग लगा दी , पत्नी को बचाने के लिए पति भी गंगा में कूदा जबकि पत्नी को कुछ युवकों ने बचा लिया लेकिन पति गंगा की लहरों में समा गया।पुलिस ने गत दिवस को लापता पति की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन देर शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल सका था।
पुलिस के मुताबिक खड़खड़ी निवासी सोनू पुत्र किशन का पत्नी सुनील से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों के बीच मनमुटाव होने पर पत्नी ने हरकी पैड़ी हाथी पुल से गंगा में छलांग लगा दी। पत्नी को गंगा में कूदता देख सोनू भी गंगा में कूद गया। महिला को बचाने के लिए आसपास के युवक भी गंगा में उतर गए। इस दौरान महिला को तो बचा लिया, लेकिन पति गंगा में लापता हो गया।पुलिस व गोताखोरों ने पति की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका है।कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि खड़खड़ी निवासी सोनू हर की पैड़ी पर फूल बेचता है, उसका अपनी पत्नी सुनील के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया जिसके चलते उसकी पत्नी ने गंगा में छलांग लगा दी, उसे बचाने के लिए सोनू भी गंगा में पहुंच गया,
इसी बीच गंगा घाट पर मौजूद तैराक युवकों ने सोनू की पत्नी को सुरक्षित बचा लिया लेकिन सोनू का कुछ पता नहीं चल पाया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस एवं गोताखोर सोनू की तलाश में जुटे हुए थे। इधर सोनू के परिचितों ने बताया कि सोनू एक अच्छा तैराक है, वह गंगा में कैसे डूबा हर कोई आश्चर्यचकित है।
पति से नाराज पत्नी ने गंगा में छलांग लगा दी , पत्नी को बचाने के लिए पति भी गंगा में कूदा जबकि पत्नी को कुछ युवकों ने बचा लिया लेकिन पति गंगा की लहरों में समा गया।पुलिस ने पुलिस के मुताबिक खड़खड़ी निवासी सोनू पुत्र किशन का पत्नी सुनील से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों के बीच मनमुटाव होने पर पत्नी ने हरकी पैड़ी हाथी पुल से गंगा में छलांग लगा दी। पत्नी को गंगा में कूदता देख सोनू भी गंगा में कूद गया। महिला को बचाने के लिए आसपास के युवक भी गंगा में उतर गए। इस दौरान महिला को तो बचा लिया, लेकिन पति गंगा में लापता हो गया।पुलिस व गोताखोरों ने पति की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका है। को लापता पति की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन देर शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल सका था।