उत्तराखंड – भारत चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़कों पर नवनिर्मित पुलों का लोकार्पण करेंगे राजनाथ सिंह

खबर शेयर करें -

राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है बता दे चीन सीमा को भारत से जोड़ने वाली सड़कों का लोकार्पण रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे.

कि चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़कों पर नवनिर्मित चार पुलों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सोमवार को राजनाथ सिंह लोकार्पण करेंगे। इनमें एक स्पान पुल हैं जबकि तीन बैली ब्रिज शामिल हैं। बता दें कि इन पुलों के लोकार्पण के बाद चीन सीमा तक सेना को पहुंचने में आसानी होगी। साथ ही सीमांत के लोगों को भी आवागमन में सुविधा मिलेगी। बीआरओ के हीरक परियोजना के चीफ इंजीनियर एमएनवी प्रसाद ने बताया कि जौलजीबी-मुनस्यारी सड़क पर जौनालीगाड़ में 6.5 करोड़ की लागत से 70 मीटर लंबे स्पान पुल का निर्माण किया गया है।
तवाघाट-घटियाबगड़ मार्ग पर जुंतीगाड़ में 140 फीट ट्रिपल सिंगल रीइंसफोर्स्ड बैली ब्रिज, जौलजीबी-मुनस्यारी सड़क पर किरकुटिया नाला पर 180 फीट डबल-डबल रीइंसफोर्स्ड बैल ब्रिज और मुनस्यारी-बोगडियार-मिलम मोटर मार्ग पर लास्पा नाले पर 140 फीट डबल-डबल रीइंसफोर्स्ड बैली ब्रिज का निर्माण किया गया है जिसका लोकार्पण राजनाथ सिंह करेंगे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  विद्युत सब स्टेशन में तैनात एस एस ओ के साथ की मारपीट

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999