धर्मनगरी हरिद्वार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां एक गांव में मवेशी चराने गए दो युवक गंगा की तेज धारा के बीच फंस गए। दोनों की जान पर बन आई थी, नदी का जलस्तर बेतहाशा बढ़ने लगा तो दोनों ने अपने जीने की आस ही छोड़ दी थी, तभी एसडीआरएफ के जवान देवदूत बनकर घटनास्थल तक पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दोनों युवकों को सकुशल बाहर निकाल लिया। इस तरह सही समय पर शुरू हुए रेस्क्यू ऑपरेशन के चलते दोनों युवकों की जान बच गई। बाद में दोनों ने रेस्क्यू टीम के जवानों का आभार जताया। घटना हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र की है।यहां बाहरपीली गांव के दो युवक हारून और प्रवीण शुक्रवार को मवेशी चराने के लिए नदी पार कर टापू पर गए थे। इस बीच अचानक गंगा नदी का जलस्तर बेतहाशा बढ़ने लगा। जिससे दोनों युवक बीच टापू पर फंसे रह गए। टापू पर फंसे युवकों ने पूरा दिन डर-डर कर काटा। रात लगभग 9 बजे इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रात को ही रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान एसडीआरएफ एवं कंट्रोल रूम को भी स्थिति से अवगत कराया गया, जिस पर एसडीआरएफ ऋषिकेश की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राफ्ट द्वारा नदी पार से दोनों लोगों को सकुशल वापस लाया गया। इन दिनों पहाड़ मे लगातार जारी बारिश के चलते गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों से सुरक्षित जगहों पर चले जाने की अपील की है।
उत्तराखंड -यहां गंगा में फंसे दो युवकों को एसडीआरएफ ने बचाया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999