उत्तराखंड : नहाने के दौरान गंगा में डूबे पर्यटक का शव बैराज जलाशय से बरामद, बेटे और पिता की तलाश जारी

खबर शेयर करें -


ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में मस्तराम घाट पर नहाने के दौरान गंगा में डूबे नोएडा और उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के पर्यटक का शव एसडीआरएफ की टीम ने बैराज जलाशय से बरामद कर लिया है. एसडीआरएफ की टीम ने शव को ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के भेज दिया है.

यह भी पढ़ें -  इस भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी, आई है 272 पदों पर भर्ती

एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि कुछ दिन पहले यानी बीती 28 अप्रैल को लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में 8 पर्यटकों का दल घूमने के लिए आया था. जिसमें 6 पर्यटक गंगा में डूब गए थे. चार पर्यटकों को राफ्टिंग गाइड ने बचा लिया था. जबकि, दो पर्यटक गंगा में डूबने की वजह से लापता चल रहे थे. आज दोनों पर्यटकों का शव बरामद कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें -  देहरादून -(बड़ी खबर) बिजली गिरने और ओलावृष्टि को लेकर इन जिलों में ALERT

एसडीआरएफ की टीम ने नोएडा निवासी छात्र साहिल कुमार और उत्तर प्रदेश के पीलीभीत निवासी नेहा का शव बैराज जलाशय से बरामद कर लिया है. साहिल और नेहा के शव को एसडीआरएफ की टीम ने ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं, दोनों के परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है.

एसएसआई उत्तम रमोला ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीएम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं, साहिल के साथ गंगा में डूबने वाली युवती नेहा बैंक कर्मचारी थी. इसके अलावा बीते रोज माला कुंठी में डूबे संजय थापा और उनके पुत्र आशीष थापा की तलाश भी गंगा में की जा रही है. ये दोनों शिवपुरी इलाके में गूलर के पास माला कुंठी में डूबे थे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999