उत्तराखंड-यहाँ मेले में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, तलवार से हमला कर युवक की हत्या

खबर शेयर करें -


हरिद्वार: पथरी थाना क्षेत्र के शाहपुर में आयोजित मेले में शनिवार देर रात दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। तलवार से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है।

पुलिस के मुताबिक, शाहपुर गांव में शनिवार को एक दिवसीय मेला लगा था। देर रात दो पक्षों में झगड़ा हो गया। पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली तो पता चला कि रविंद्र उर्फ चमन निवासी नसीरपुर खुर्द के साथ शाहपुर गांव के सरबजीत उर्फ गोलू व उसके साथियों मारपीट की है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में यहां आसमानी बिजली गिरने से 121 भेड़-बकरियों की मौत…

गोलू ने तलवार से उसके गले पर वार किया है, जिसे गंभीर चोट आई है और उसे जिला अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने रविंद्र को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।

आधी रात को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी ली और सीओ लक्सर व पथरी थानाध्यक्ष को मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999