VIDEO: विक्ट्री परेड में Rohit-Virat के ‘ब्रोमांस’ ने बांध दिया समां, दोनों ने साथ में उठाई ट्रॉफी

खबर शेयर करें -

video-rohit-sharma-virat-kohli-virat-rohit-bromance-victory-parade-fans-cheered-lifted-trophy

T20 World Cup 2024 का खिताब अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया भारत वापस आ गई है। गुरुवार को खिलाड़ियों का एयरपोर्ट में जोरदार स्वागत हुआ। साथ ही टीम में प्रधानमंत्री मोदी से उनके आवास में भी मुलाकात की। इसके बाद सभी खिलाड़ी मुंबई पहुंचे।

जहां टीम ने एक ओपन बस में मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक विक्ट्री परेड की। जिसके बाद वानखेड़े स्टडियम में भी हजारों की संख्या में फैंस मौजूद थे। इस दौरान विक्ट्री परेज में एक खास पल कैमरे में कैद हो गया। जहां बस में रोहित शर्मा औऱ विराट कोहली(Rohit-Virat) एक साथ ट्रॉफी उठाते नजर आए। दोनों के ब्रोमांस की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड -यहां चार धाम फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वाली कंपनियों के खिलाफ हुए मुकदमे दर्ज
rohit sharma

Rohit-Virat के ‘ब्रोमांस को देख फैंस ने किया चीयर

दरअसल टीम इडिंया की विक्ट्री परेड की शुरुआत में दोनों अलग-अलग नजर आए। जिसके बाद दोनों बस के पीछे गए और साथ में ट्रॉफी पकड़कर फैंस की तरफ देखा। ये लम्हा क्रिकेट प्रेमियो के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था। फैंस ने चीयर कर दोनों का उत्साह बढ़ाया। बता दें कि दोनों ने बारबाडोस में भी फाइनल मुकाबला जीतने के बाद साथ में मिलकर ट्रॉफी उठाई थी।

यह भी पढ़ें -  टनकपुर -यहां बरसाती नाले में बही मैक्स,सात लोगों को बचाया,नौ लोग थे सवार

Rohit-Virat का वर्ल्ड कप में योगदान

बता दें कि इस T20 World Cup 2024 की जीत दोनों रोहित और विराट का योगदान रहा है। कप्तान ने जहां सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम पारी खेली। तो वहीं विराट ने बल्ले से फाइनल मेुं महत्वपूर्ण पारी खेली। जिसके बाद दोनों ने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय को अलविदा कह दिया। बता दें कि दोनों रोहित और कोहली की क्रिकेट में लोकप्रियता काफी है। ऐसे में टी20 में इन दोनों खिलाड़ियों की भरपाई करना काफी मुश्किल भरा टास्क है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999