अंतर विद्यालीय कैरम प्रतिगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया।

खबर शेयर करें -

संवाददाता हेमचंद्र लोहनी

गरमपानी(नैनीताल)। स्कॉलर्स होम भुजान की अंतर विद्यालीय एक दिवसीय कैरम प्रतियोगिता का शुभ आरंभ विद्यालय प्रधानाचार्य हेम चंद्र लोहनी ने विधिवत शुभआरंभ किया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में 14 और बालिका वर्ग में 4 टीमों ने प्रतिभाग किया। नॉक आउट प्रणाली से मैच कराये गए। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में सौरभ सिंह और सुशांत नेगी ने गौरव बिष्ट और प्रियांशु नेगी को हराकर संयुक्त विजेता बने। वही बालिका वर्ग में गौरांशी लोहनी व मानवी नेगी ने भूमिका जोशी और मोनिका नेगी को हराकर संयुक्त विजेता बने । प्रतियोगिता को सफल बनाने में हेमलता लोहनी,आनंद खाती,कृपाल सिंह बिष्ट,कुबेर अमेरा,सिमरन, पुष्पा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। सेवा निवृत्त कैप्टन कुंदन सिंह अमेरा और बचे सिंह अमेरा ने को खेलों के महत्व को समझाते हुए बताया खेलों से बच्चों के शरीर का शारीरिक और मानसिक विकास के साथ बच्चों में खेलभावना और अनुशासन सिखाने के साथ आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करते हैं। बाद में प्रधानाचार्य हेम चंद्र लोहनी ने विजेता और उप विजेता बच्चों को पुरुस्कृत किया गया।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  बड़ीखबर- अब हरिद्वार में ज्ञानवापी को लेकर विहिप बनाएगा रणनीति

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999