महिला का शव संदिग्ध हालात में गन्ने के खेत में पेड़ पर लटका मिला,बेटियों ने कही ये बात

खबर शेयर करें -

बेटियों ने पिता के ऊपर मां की हत्या करने का आरोप लगाया है मामला उधम सिंह नगर के जसपुर के गांव राजपुर में एक महिला का शव संदिग्ध हालात में गन्ने के खेत में पेड़ पर लटका मिला। बेटियों के अनुसार जब उन्हें अपनी मां शव दिखा तो उनके पैर जमीन से छू रहे थे। उन्होंने पिता पर मां की हत्या का आरोप लगाया। इस पर पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है

राजपुर गांव निवासी हरिराज सैनी अपनी पत्नी आशा देवी (45) और बेटियों सोनम (20) व कल्पना (14) के साथ बृहस्पतिवार शाम पशुओं के लिए चारा लेने गया था। शाम को उसने बेटियों को घर भेजते हुए कहा कि वह थोड़ी देर में घर आ जाएंगे। देर शाम पिता घर लौटा तो बेटियों ने उससे मां के बारे में जानकारी ली। इस पर उसने आसपास गई होगी आ जाएगी कहकर उन्हें टरका दिया।

यह भी पढ़ें -  Big Breaking:-मसूरी में चाय में थूक डाल कर चाय परोसने वाले दो युवक के खिलाफ मसूरी पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।

काफी देर तक भी जब मां नहीं लौटी तो बेटियों को शक हुआ और वह आशा की तलाश करते हुए गन्ने के खेतों में पहुंची। यहां उन्हें यूकलिप्टस के पेड़ पर मां का शव लटका मिला था। बेटियों के अनुसार मां के पैर जमीन को छू रहे थे। उन्होंने इसकी जानकारी पिता को दी तो तीनों शव उतारकर घर ले आए और पुलिस को सूचना दी। इधर बेटियों ने पिता पर मां की हत्या करने का आरोप लगाया है। इस पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस मृतका के पति से पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही हत्या या आत्महत्या का पता चलेगा।
हरिराज की शादी दलपतपुर गांव की आशा से हुई थी। उनका एक बेटा और पांच बेटियां हैं। दो बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि बेटा मजदूरी करने जम्मू कश्मीर गया है। घटना के दिन सबसे छोटी बेटी को घर पर छोड़ सोनम और कल्पना माता-पिता के साथ चारा लेने गई थीं। तीनों बहनों का कहना है कि पिता कोई काम-धंधा नहीं करता है। रोजाना झगड़ा कर शराब के लिए पैसा मांगता है। रूंधे गले से बेटियों ने बताया कि वे मां के साथ मजदूरी और जमीन बटाई पर लेकर खेती कर परिवार का मुश्किल से भरण-पोषण कर रही थी। ऐसे में वह पिता को शराब पीने के लिए पैसे कहां से दें। कहा कि उनके पिता ने ही मां की हत्या की है।

यह भी पढ़ें -  By-election : शुरूआती रुझानों में BJP को बड़ा झटका, बदरीनाथ और मंगलौर सीट से कांग्रेस आगे

यह भी पढ़ें 👉 UKPSC:उत्तराखंड में 525 पदों पर निकली सरकारी भर्ती, शुरू हुए आवेदन
ग्रामीणों ने बताया कि हरिराज सिंह का चाल-चलन अच्छा नहीं है। शराब पीने का आदी है। शराब पीकर पत्नी एवं बच्चों से रोजाना लड़ाई करता है। ठाकुरद्वारा पुलिस ने उसे किसी मामले में जेल भेजा था। 11 महीने पहले ही वह जेल से छूटकर घर आया था। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही हैं। पुलिस भी आत्महत्या या हत्या में उलझी मौत की पहेली को सुलझाने में जुटी है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999