DAV की दिवार गिरने से युवती की मौत : मांगे पूरी होने के आश्वासन पर छात्रों ने रोका आंदोलन

खबर शेयर करें -

डीएवी कॉलेज की दिवार गिरने से युवती की मौत के बाद आंदोलन कर रहे छात्रों ने फिलहाल आंदोलन रोक दिया है। कॉलेज प्रबंधन की और से आंदोलन कर रहे छात्रों के साथ वार्ता में 21 दिन में मांगों पर कार्रवाई होने पर सहमति बनी है।

छात्रों ने रोका आंदोलन
बता दें आंदोलन कर रहे छात्रों से जांच समिति के सदस्य एके नारंग और प्रोफेसर आरके मेहता ने वार्ता की। वार्ता में उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि छात्र संघर्ष समिति की सभी मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा। जिसके बाद आंदोलन कर रहे छात्रों ने आंदोलन रोक दिया है।

यह भी पढ़ें -  इंसानियत की हदें हुई पार, विवाहिता ने अपने पति और जेठ पर लगाया ये आरोप

मांगें पूरी न होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
प्रदर्शनकारी छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 21 दिन के भीतर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो संघर्ष समिति फिर उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे और इसका जिम्मेदार खुद कॉलेज प्रबंधन होगा।

ये है प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग
कॉलेज की सभी जर्जर दीवारों और इमारतों को तत्काल सही किया जाए।I
डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य को निष्कासित कर नए प्राचार्य की नियुक्ति।
महाविद्यालय की सभी कमेटियों को भंग किया जाए।
मृतका के परिजनों को मुआवजा दिया जाए।
कॉलेज प्रशासन में ही सुष्मिता के भाई को सरकारी नौकरी दी जाए।
प्राचार्य, रख-रखाव के प्रभारी और उनके साथियों पर सुष्मिता की हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया जाए।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999