सड़क किनारे संदिग्ध हालत में मिला युवक, मौत से मचा हड़कंप

खबर शेयर करें -

नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में सड़क किनारे एक युअवबाक बेसुध हालत में मिला। जिसके बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। राहगीरों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

सड़क किनारे संदिग्ध हालत में मिला युवक
घटना मंगलवार की बताई जा रही है। तल्लीताल क्षेत्र में दुकानदारों और राहगीरों ने सड़क किनारे युवक को बेसुध हालत में देखा। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। राहगीरों ने युवक को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत को घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी-यहां हल्द्वानी की छात्रा फंदे पर झूलती मिली

सोमवार को बहन के घर से निकल था युवक
युवक की पहचान राजू पंत (40) निवासी अल्मोड़ा के रूप में हुई। पुलिस ने घटना की जानकारी युवक को दी। जानकारी पाकर मृतक की बड़ी बहन अस्पताल पहुंची। मृतक की बहन ने बताया कि राजू सोमवार को हल्द्वानी स्थित उनके घर आया था।

होटल में भी रुका था युवक
सोमवार शाम वह घर जाने की बात कहकर वहां से निकला था। वह नैनीताल क्यों आया इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। मामले को लेकर तल्लीताल स्थित एक होटल के कर्मचारियों ने बताया कि राजू पंत ने रात को होटल में एक कमरा किराये पर लिया था। सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह चेकआउट करके वहां से निकल गया था।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में औली घूमने आया नोएडा का छात्र लापता

जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता लग पाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999