खाई में गिरने से युवक की मौत

Ad
खबर शेयर करें -

SDRF ने 300 मीटर गहरी खाई से निकाला शव, इलाके में शोक की लहर

उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक और दुखद घटना देहरादून के मसूरी मार्ग पर सामने आई है, जहां बाटा घाट के पास एक व्यक्ति गहरी खाई में गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  आयुक्त ने सूदखोरों द्वारा जब्त की गई कार को मालिक को दिलाया वापस

यह हादसा 23 अप्रैल 2025 को हुआ। जिला नियंत्रण कक्ष, देहरादून से सूचना मिलते ही राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम अतिरिक्त उप निरीक्षक मुकेश रावत के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

SDRF की टीम ने चुनौतीपूर्ण भौगोलिक परिस्थितियों के बीच राहत और बचाव कार्य शुरू किया। रोप की मदद से लगभग 300 मीटर गहरी खाई में उतरकर टीम ने पीड़ित तक पहुंच बनाई। जांच में पता चला कि व्यक्ति की पहले ही मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें -  दूरस्थ क्षेत्रों में मेडिकल सामाग्री भेजना हुआ आसान, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज से दवाई लेकर कोटाबाग पहुंचा ड्रोन

मृतक की पहचान 35 वर्षीय मोहम्मद आरिफ के रूप में हुई, जो मसूरी के लंढोर कैंट के मलिंगार क्षेत्र के निवासी थे। SDRF टीम ने शव को बॉडी बैग में रखकर स्ट्रेचर से खाई से बाहर निकाला और जिला पुलिस को सौंप दिया।

इस दुखद घटना से स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999