भवाली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मोटरसाईकिल चोरी का किया खुलासा, 02 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार ।

खबर शेयर करें -

दिनांक 16.10.24 को वादी मुकदमा मौ0 शाकिर मोहमद शाकिर पुत्र स्व0 हैदर अली निवासी- शहनाज बैण्ड भवाली चौराहा थाना-भवाली जनपद- नैनीताल द्वारा थाना भवाली में तहरीर दी कि उनकी मो0सा0 UP25BE2560 पैशन प्रो भवाली रोडवेज पार्किंग वाली गली से दिनांक 14.10.24 की रात चोरी हो गयी है। वादी की तहरीर के आधार पर कोतवाली भवाली में मु0अ0स0- 56/24 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा विवेचना उ0नि0 दिलीप कुमार के सुपुर्द की गई ।

यह भी पढ़ें -  Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, मलबा आने से प्रदेश की 96 सड़कें बंद

श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा चोरी की घटना का अनावरण करने हेतु तत्काल प्रभाव से टीम गठित कर अनावरण करने के निर्देश दिये गये।

      जिस आदेश के क्रम में *श्री सुमित पांडे क्षेत्राधिकारी भवाली* के पर्यवेक्षण तथा *वरिष्ठ उ0नि0 श्री प्रेम विश्वकर्मा* के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सी०सी०टी०वी०फुटेज के आधार पर सुरागरसी पतारसी कर *अभियुक्त* *1.* हेम चन्द्र आर्या S/O पुरन राम उम्र 24 वर्ष निवासी रेहड़ थाना भवाली जिला नैनीताल मूल पता ग्राम पस्तोला पो0 हेड़ाखान थाना भीमताल जिला नैनीताल।

2. शिवम यादव उर्फ सिम्मी S/O नेत्रपाल यादव उम्र 18 वर्ष निवासी भदईपुरा थाना रूद्रपुर जिला ऊधमसिंह नगर को दिनांक 16.10.24 को गिरफ्तार किया जिनकी निशानदेही पर वादी की चोरी की हुई मो0सा0 बरामद की गयी ।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में कब मनाई जाएगी दीपावली, सुनिए ज्योतिष आचार्यों की जुबानी

आपराधिक इतिहास अभियुक्त शिवम यादव पूर्व में मो0सा0 चोरी में रूद्रपुर से जेल जा चुका है।

अभियुक्त हेम चन्द्र आर्या भी पूर्व में थाना भीमताल से मो0सा0 चोरी में जेल जा चुका है ।

पुलिस टीम
▪️उ0नि0 दिलीप कुमार
▪️कानि0 भानू प्रताप
▪️कानि0 तारा कम्बोज

मीडिया सैल
(नैनीताल पुलिस)

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999