हल्दुचौड़ में जल्द खुलेगा श्रम विभाग कार्यालय

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी- श्रमिकों की समस्याओं का समय से समाधान करने के लिए श्रम विभाग एक और कार्यालय खोलने जा रहा है। आगामी जनवरी 2024 से ज़िलें में हल्दूचौड़ में विभाग का तीसरा कार्यालय खुल जाएगा।

इससे स्थानीय श्रमिकों को अपने जरूरी कामों के लिए हल्द्वानी नहीं आना पड़ेगा। श्रम विभाग असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने के लिए पंजीकृत करता है। नैनीताल जिले में 60 हजार से ज्यादा मजदूरों ने विभाग में पंजीकरण कराया है। सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए मजदूरों को विभाग के कार्यालय में आवेदन करना होता है।

यह भी पढ़ें -  38th National Games : खिलाड़ियों की परफेक्ट ‘हैंड होल्डिंग’ के लिए विदेशी कोच होंगे उपलब्ध

जिसके लिए हल्द्वानी और रामनगर के कार्यालय में काउंटर बनाए गए हैं। संख्या ज्यादा होने से काउंटर पर लगातार भीड़ बनी रहती है। इस स्थिति में आवेदन के लिए कई दिनों तक चक्कर लगाना पड़ता है। ऐसे में दूर से आने वाले श्रमिकों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है। अब इसके समाधान के लिए विभाग अगले माह से हल्दूचौड़ में भी कार्यालय शुरू करने जा रहा है। उप श्रमायुक्त विपिन कुमार ने बताया कि अब श्रमिक यहां भी नए पंजीकरण के साथ ही योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999