धनतेरस एंव छोटी दीपावली, बड़ी दीपावली दि0 29.10.24 से 01.11.24 तक समय 09.00 बजे से रात्रि 22.00 बजे तक रामनगर शहर में यातायात एंव पार्किंग व्यवस्था निम्नवत रहेगी।

खबर शेयर करें -

1- रामनगर मुख्य बाजार पाँचो गली/कोसी रोड मे समस्त छोटे ब़ड़े वाहनो का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा ।

2- कोसी रोड की तरफ व उसके आस-पास से आने वाले समस्त वाहन ( बड़े/छोटे) पायते वाली पार्किंग में खड़े कराये जायेगें ।

3- लखनपुर की तरफ व उसके आस-पास से आने वाले समस्त वाहन ( बड़े/छोटे) पर्वतीय सभा वाली पार्किंग में खड़े कराये जायेगें ।

यह भी पढ़ें -  अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर खुले गंगोत्री धाम के कपाट, सीएम धामी ने किए दर्शन

4- भवानीगंज की तरफ व उसके आस-पास से आने वाले समस्त वाहन (बड़े/छोटे) दुर्गा मंदिर भवानीगंज पार्किंग में खड़े कराये जायेगें।

5- नन्दा लाईन बम्बाघेर की तरफ व उसके आस-पास से आने वाले समस्त वाहन (बड़े/छोटे) बैण्ड वाली गली/नन्दा लाईन पार्किंग में खड़े कराये जायेगें।

6- नन्दा लाईन बम्बाघेर उपरोक्त पार्किंग के फुल होने पर फॉरेस्ट ग्राउण्ड पार्किंग में समस्त वाहन ( बड़े/छोटे) पार्क कराये जायेगें ।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के छह जिलों में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने की संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बरतने की अपील

मीडिया सेल
नैनीताल पुलिस

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999