बारिश से क्षतिग्रस्त हुए सड़कों को शीघ्र खोलने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़। मानसून काल में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विगत दिनों सरकारी परिसंपत्तियों को हुए नुकशान एवं उनके पुनर्निर्माण कार्यो के संबंध में की जा रही कार्यवाही के अतिरिक्त लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण अवरुद्ध विभिन्न सड़क मार्गो को त्वरित गति से खोलने एवं यातायात सुचारू करने के दृष्टिगत जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप द्वारा समस्त उपजिलाधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों समेत लोक निर्माण विभाग एवं अन्य कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों के साथ वर्चुवल बैठक कर आपदा पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा के साथ ही आपदा के दृष्टिगत आवश्यक तैयारियां की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत राशि वितरित कराई जाय, इसमें त्वरित कार्यवाही होनी चाहिए,उन्हें ऐसा लगना चाहिए कि आपदा के समय प्रशासन उनकी मदद के लिए खड़ा है जिलाधिकारी ने कहा कि इस दौरान दैवीय आपदा से जितनी भी परिसम्पत्तियों को क्षति पंहुची है,तत्काल संबंधित विभाग जांच कर पुनर्निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कर कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़कों के अतिरिक्त विभिन्न परिसंपत्तियों के पुनर्निर्माण हेतु शासन द्वारा सीधे सम्बंधित विभागों को धनराशि अवमुक्त की गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न ग्रामीण पैदल एवं सम्पर्क मार्गों के पुनर्निर्माण हेतु लोकनिर्माण विभाग एवं सम्बंधित विकास खण्ड कार्यालय प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराएं। उन्हें जिला स्तर से धनराशि आवंटित की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी कार्य कराए जाय वह मजबूत होने चाहिए,उनमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय। जिलाधिकारी ने विगत दिन तहसील धारचूला के गलाती में हुई घटना जिसमें एक व्यक्ति नाले में पैदल पुल से बह गया था दुःख व्यक्त करते हुए, उक्त सम्बन्ध में पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि गलाती-रमतोली सड़क में जो मोटर पुल का निर्माण किया जाना है तत्काल पूर्ण किया जाय,ताकि इस प्रकार की घटना पुनः न होने पायजिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी धारचूला को निर्देश दिए कि तत्काल गलाती नाले में जितने भी पैदल पुलों की आवश्यकता है तत्काल उनका निर्माण कराया जाय। जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण से संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि भारी वर्षा के कारण हो रहे भूस्खलन से अवरूद्ध सड़क मार्गों को त्वरित गति से यातायात हेतु सुचारू किया जाय, इस हेतु पर्याप्त संख्या में मशीनें व उपकरणों को मौके पर मय कार्मिकों के तैनात रखा जाय। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि जो भी मार्ग अवरूद्ध हो रहे है उन मार्गों को यातायात हेतु जल्द से जल्द सुचारू किये जाय ताकि क्षेत्रीय जनता को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। सभी अधिकारी व कार्मिक मानसून के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्रों में उपस्थित रहें यह जिम्मेदारी संबंधित विभाग के जिले के उच्चाधिकारियों की रहेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि पैदल पुलिया जो भी क्षतिग्रस्त होती हैं उन्हें भी तत्काल ठीक कराया जाय,ताकि ग्रामीणों को आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सभी विभागों के साथ समन्वय बनाते हुए आपदा राहत,बचाव एवं पुनर्निर्माण कार्यों को यथाशीघ्र कराएं।

यह भी पढ़ें -  चंद्र ग्रहण 8 तारीख को अलग-अलग राशियों पर पड़ेगा प्रभावपंडित त्रिभुवन उप्रेती


बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों खण्ड विकास अधिकारियों समेत विभिन्न कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिये कि, भारी वर्षा के कारण क्षेत्र में जो भी नुकशान एवं क्षति होती है,तो तत्काल संबंधित अधिकारी क्षेत्र का मौका मुआयना करते हुए राहत एवं बचाव कार्य के अतिरिक्त प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोर्इ लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने कहा कि मानसून काल में सभी अधिकारी अलर्ट मोड में रहें। किसी भी प्रकार की घटना घटित होने पर सूचना जिला आपदा कन्ट्रौल रूम को भी अवगत कराएं
लोनिवि,पीएमजीएसवार्इ खण्ड विकास अधिकारी, सिंचार्इ सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें -  VIdeo-इन जिलों में भारी बर्फबारी शुरू

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999