बागेश्वर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में 250 एलपीएम क्षमता का प्रथम आक्सीजन जनरेशन प्लांट कराया उपलब्ध,सीएम ने वर्चुअल माध्यम से किया लोकार्पण

खबर शेयर करें -

जनपद बागेश्वर ने आकस्मिक स्वास्थ सेवाओं में एक बडी उपलब्धि हासिल की है, जिसके लिए जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में 250 एलपीएम क्षमता का प्रथम आक्सीजन जनरेशन प्लांट जनपद बागेश्वर के व्यवसायी गोपाल गिरि गोस्वामी ने अपने माता श्रीमती जमुना एवं पिता श्री किशन गिरि गोस्वामी के ओर से जिला चिकित्सालय, बागेश्वर में आक्सीजन जनरेशन प्लांट उपलब्ध कराया। जिसका लोकार्पण आज प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से किया। इस अवसर पर जनपद के प्रभारी मंत्री/शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे एवं क्षेत्रीय विधायक बागेश्वर चंदन राम दास वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से जुडे रहे। इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट उपलब्ध कराने के लिए गोपाल गिरी गोस्वामी एवं उनके माता-पिता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इनके द्वारा जनपद बागेश्वर जैसे दूरस्थ क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट उपलब्ध कराने से यहां की जनता को इसका लाभ प्राप्त होगा तथा बीमार व्यक्तियो को ऑक्सीजन को कोर्इ परेशानी नहीं होगी। इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे है, जिसके लिए सभी जनपदों में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट स्थापित किये जा रहे हैं, जिससे कि पर्वतीय क्षेत्रों में रह रहें लोगो को इसका लाभ अवश्यक प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि जहां पूरे प्रदेश में तीन ही ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट थे, अब प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट स्थापित किये जा रहे हैं, जिनकी संख्या अब 18 हो गयी है। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए और ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने की भी कार्यवाही की जा रही है। उन्होने कहा कि इसके लिए सभी जनपदों के सीएचसी सेंटरों तक ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाये जाने की कार्यवाही की जा रही है। तथा प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों में पांच गुना से दस गुना तक आर्इसीयू बेड एवं वेंटीलेटर की क्षमता बढायी गई है। उन्होने कहा कि इस दिशा में भारत सरकार का भी पूर्ण सहयोग उपलब्ध हो रहा है, जिससे की हम आज स्वास्थ सुविधाओं को और बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने कहा कि तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है, जिसके लिए ऋषिकेश एवं हल्द्वानी में पांच-पांच सौ क्षमता वाले बेड तैयार किये जा रहें है। इसके साथ ही बच्चों के माता-पिता के रहने के लिए भी उचित व्यवस्था की जायेगी, तथा चिकित्सालयों में सीसीटीवी कैमरे भी लगवायें जायेंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल ने गोपाल गिरि एवं उनके माता-पिता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उकने द्वारा जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट उपलब्ध कराने से यहां की जनता को इसका लाभ उपलब्ध होगा तथा गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को अब ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी तथा ऑक्सीजन सिंलिडर भरवाने के लिए हल्द्वानी या रूद्रपुर नहीं जाना पडेगा।

यह भी पढ़ें -  यहां से बरामद हुआ मगरमच्छ का निवाला बने शख़्स का शव.. जिस्म का आधा हिस्सा गायब

उन्होने कहा कि तीसरी लहर के मद्देनजन जनपद के सीएचसी सेंटरों में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगायें जाने की कार्यवाही की जा रही है तथा जनपद को किसी भी प्रकार से ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। तथा सभी मरीजों को इसका लाभ उपलब्ध होगा। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती बंसती देव, अध्यक्ष नगर पालिका सुरेश खेतवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बी0डी0जोशी, उपजिलाधिकारी बागेश्वर योगेन्द्र सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भावेश जगरिया, श्रीमती जमुना गोस्वामी, किशन गिरि गोस्वामी, रेखा गोस्वामी, नारायण गिरि गोस्वामी, नन्दन गिरि गोस्वामी, पान गिरि गोस्वामी, विमला, अशोक लोहनी, अध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा मनोज ओली, महामंत्री डॉ0 राजेन्द्र परिहार, जीतेन्द्र, कैलाश अण्डोला, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्र, मुख्य चिकित्साधीक्षक लक्ष्मण सिंह बृजवाल, तहसीलदार नवाजिश खलिख, नायब तहसीलदार दीपिका आर्या, सभासद प्रेम सिंह हरडिया, रवीन्द्र अवस्थी, रमेश काण्डपाल, सहित संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें -  अब उपभोक्ताओं को मिलेगा मासिक आधार पर विद्युत बिल यहां से होगी शुरुआत

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999